Adityapur: आदित्यपुर क्षेत्र में बुधवार शाम शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्ररम का निशान जुलूस निकाला गया. अखाड़ा स्थल से निकलकर निशान जुलूस दिन्दली बाजार होते हुए आदित्यपुर थाना पहुँचा तथा वहाँ खेल-करतब का प्रदर्शन करने के बाद शेरे पंजाब चौक, ईमली चौक होते हुए वापस अखाड़ा स्थल पहुंचा.

ये भी पढ़ें:Adityapur JMM workers happiness:मंत्री चंपई सोरेन के प्रयास से मांझीटोला सड़क निर्माण शुरू होने पर झामुमों कार्यकर्ताओं ने बांटे लड्डू

शहीद-ए-इस्लाम मोहर्ररम अखाड़ा में अतिथि व खिलाड़ी
मुस्लिम बस्ती में शहीद-ए-इस्लाम मोहर्ररम अखाड़ा द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें झामुमो के केन्द्रीय सचिव गणेश चौधरी तथा लोजपा (रामविलास) के प्रदेश सचिव मनोज पासवान को पगड़ी पहनाकर एवं तलवार भेंटकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर अखाड़ा के लाईसेंसी मंजूर आलम, सदर मो0 शेख युनूस, मो शेख हसन, मेहबूब अली सहित अन्य लोग उपस्थित थे. वहीं, पुराना अखाड़ा के द्वारा मुस्लिम बस्ती के एच रोड में भी सम्मान समारोह आहूत किया गया. इस मौके पर अखाड़ा के लाईसेंसी मो0 नूरजहां, शेख युसूफ, मोहर्ररम अली, इमरान लाला, अकरम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
मोहर्रम अखाड़ा में खेल करतब दिखाते खिलाड़ी
इससे पूर्व अखाड़़ा स्थल पर खेल-करतब का प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ियों द्वारा हैरतअंगेज खेल-करतबों को प्रदर्शित किया गया, जिसे कि उपस्थित लोगों ने खूब सराहा. जुलूस आदित्यपुर थाना परिसर पहुंचा, जहां खिलाड़ियों द्वारा एक से बढ़कर एक खेल-करतब का प्रदर्शन किया गया, जिसे कि उपस्थित लोगों ने खूब सराहा. इस दौरान गम्हरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार, आदित्यपुर थाना परिसर में थाना प्रभारी नीतिन कुमार, आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
मोहर्ररम को लेकर चौकस दिखा पुलिस-प्रशासन
मोहर्ररम को लेकर पुलिस-प्रशासन भी काफी चौकस दिखा. आदित्यपुर थाना प्रभारी नीतिन कुमार को लगातार जुलूस के रास्ते का विजिट करते हुए देखा गया. इस दौरान निशान जुलूस के रास्ते में जगह-जगह अधिकारी के साथ सशó पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया. पुलिसिया चौकसी देर शाम तक जारी रही. साथ ही पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी भी अलग-अलग स्थानों पर बार-बार दस्तक देती दिखी.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version