Adityapur (आदित्यपुर) : सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धिराजगंज, सतबहनी के एक किराए के कमरे से पुलिस ने 29 वर्षीय व्यक्ति का शव लहूलुहान अवस्था में बरामद किया है. व्यक्ति की हत्या चार दिन पूर्व कर दी गई थी. जिसे पुलिस ने शनिवार घर का ताला तोड़ बरामद किया है.
कोनसेया जंगल के नाला में हत्या कर फेंक दिया था शव, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
मृतक की पहचान गिरिडीह जिला के धनाबाद निवासी राजेश कुमार महथा के रूप में की गई है, जो बीते सोमवार सतबहनी हरि मंदिर के सामने गौरांग चंद्र मुखी के किराए के मकान में परिवार के साथ रहने आया था. इस बीच बीते मंगलवार को मृतक का पत्नी के साथ विवाद और मारपीट हुआ था. जिसकी भनक मकान मालिक को भी लगी थी. मारपीट के बाद मृतक की पत्नी ने मकान मालिक को मारपीट कर घायल किए जाने की शिकायत की थी. इसके बाद अगले सुबह कमरे में ताला लगा था, इधर चार दिन बीत जाने के बाद शनिवार को बंद कमरे से तेज बदबू आने लगी जिसके बाद लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि पूर्व पार्षद अभिजीत महतो को सूचित किया. अभिजीत महतो द्वारा आदित्यपुर थाना को मामले की जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बंद कमरे का ताला तोड़ कर प्रवेश किया तो पूरा कमरा खून से सना था और मृतक खून से लतपत पड़ा था. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है और गिरिडीह निवासी परिजनों से संपर्क कर हत्या की जानकारी परिजनों मृतक के परिजनों तक पहुंचा दी गई है.
दुगनी के डीडी स्टील में कार्यरत था मृतक
मृतक राजेश कुमार महथा सरायकेला के दुगनी स्थित डीडी स्टील में कार्यरत था और बीते सोमवार को ही वह अपने पत्नी और बच्चों के साथ सतबहनी स्थित किराए के मकान में रहने पहुंचा था.
http://Saraikela Murder: भाई बना भाई का दुश्मन, पत्थर से कुचलकर की हत्या, खेत से मिला लाश