Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदू गाछ के पास बीते बीते 18 मई को बंद बोरे में फेंक गए शव मामले में आदित्यपुर पुलिस सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने इस पूरे मामले की गुत्थी सुलझा ली है, बोरे में मिले शव की पहचान रणवीर शर्मा नवगछिया, बिहार निवासी के रूप में की गई है. प्रेम प्रसंग में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.
ये भी पढ़ें: Gamharia TATA STEEL Double Murder: टाटा स्टील स्क्रैप डंपिंग यार्ड में गोली मारकर हत्या करने का आरोपी सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार
इस मामले में मृतक की साल्डीह बस्ती निवासी  प्रेमिका रूबी देवी तथा उसके पति पूर्ति शर्मा को भी आदित्यपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मृतक की चार पुत्री और एक पुत्र है। मृतक अपने गांव में ही बढ़ई का काम करता था। आरोपी महिला मृतक की रिश्तेदार है। आरोपी को अपनी भगनी से ही प्रेम संबंध हो गया था। मृतक अपने गांव से मिलने के लिए जमशेदपुर आया था। इसके बाद मांझी टोला अपने कथित भगनी के घर पहुंचा, 16 मई की रात में मृतक को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में पूर्ति शर्मा ने देख लिया था। जिसके बाद मृतक रणवीर शर्मा चाकू से मारकर और कपड़ा से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद बोरे में शव को भरकर फेंक दिया। बताया जाया रहा है की रणवीर की हत्या में एक विशेश्वर शर्मा और उसकी पत्नी भी आरोपी है जो की फरार हो गए है। पुलिस सूत्रों की माने तो जल्द मामले से पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version