Adityapur: नागरिक समन्वय समिति के द्वारा आदित्यपुर-1 के मार्ग संख्या-10 स्थित मैदान में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान यहाँ फलदार और छायादार पौधे लगाये गये तथा पर्यावरण को संरक्षित रखने का संकल्प लिया गया।

ये भी पढे:-Adityapur Foundation Day: नागरिक समन्वय समिति ने मनाया 8 वां स्थापना दिवस, सड़क सुरक्षा और नशे के विरुद्ध चलेगा जागरूकता अभियान

पौधारोपण कार्यक्रम में मौजूद अतिथि व समिति के सदस्य
मौके पर राज्य के जल संसाधन मंत्री चम्पाई सोरेन के ओएसडी सह खरकई नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता कुमार अरविन्द मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे. कार्यपालक अभियंता कुमार अरविन्द ने बताया कि नागरिक समन्वय समिति द्वारा आदित्यपुर क्षेत्र में व्याप्त जल संकट को दूर करने हेतु जयप्रकाश उद्यान से लेकर खरकई नदी के बीच चेक डैम का निर्माण कराने की माँग की गई थी, जिसे विभागीय मंत्री चम्पाई सोरेन द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. विभाग द्वारा खरकई पुल के पास लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से चेक डैम का निर्माण कराया जायेगा, जिससे आदित्यपुर क्षेत्र के लोग लाभाँवित होंगे. हालाँकि विभाग के द्वारा सरायकेला विधान सभा क्षेत्र में कुल 5 स्थानों पर चेक डैम का निर्माण कराया जायेगा, जिसमें खरकई पुल के अतिरिक्त मुड़कुम, पोहा, माजना घाट तथा संजय नदी शामिल है.

आदित्यपुर में बनेगा राज्य का पहला तारामंडल

कार्यपालक अभियंता कुमार अरविंद ने बताया कि पूर्व मुख्य मंत्री सह जल संसाधन मंत्री के प्रयास से राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा आदित्यपुर क्षेत्र में राज्य के पहले अत्यधिक तारामंडल का निर्माण कराया जायेगा, जो कि अपने आप में अनोखा होगा. इस मौके पर नागरिक समन्वय समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण सिंह, वरीय उपाध्यक्ष विमल कुमार सिंह, अजीत कुमार, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमन राय, शशिप्रभा सिंह, के डी सिंह, निरंजन मिश्रा, संजय कुमार, बीरेन्द्र सिंह, अखिल सिंह ,भीष्मदेव सिंह, आनन्द झा गाँधी आदि उपस्थित थे.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version