Adityapur: नैनोटेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए किडनी संबंधित रोगों का घर बैठे ही पता लगाया जा सकता है. नैनोटेक्नोलॉजी और मोबाइल ऐप के जरिए यह काम आसान होगा ,इसे लेकर सरायकेला जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एकता हेल्थ केयर एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम द्वारा प्रोडक्ट तैयार किए गए हैं.
आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर स्थित एकता हेल्थ केयर एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम द्वारा नैनो टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर घर बैठे कई बीमारियों का समय से पता लगाया जा सकता है, इस संबंध में जानकारी देते हुए एकता हेल्थ केयर के सीईओ नीरज कुमार मिश्रा ने प्रेस वार्ता में बताया कि इन्होंने प्रोडक्ट किडनी केयर किट, वैलनेस केयर किट, मैटरनिटी वैलनेस किट और यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन किट का निर्माण किया है, जो किडनी, लीवर डायबिटीज, यूरिन इन्फेक्शन जैसे जांच में सहायक साबित होगा. इन्होंने दावा किया है कि बिना पैथोलॉजी गए लोग इनके प्रोडक्ट इस्तेमाल कर मोबाइल ऐप के जरिए सभी जांच घर बैठे चंद मिनट में कर सकेंगे, इन्होंने बताया कि इनके उत्पाद आईसीएमआर और आईआईटी बॉम्बे से मान्यता प्राप्त है. इस मौके पर उनके साथ डॉक्टर रंजन कृष्णा बोस भी मौजूद थे.