सरायकेला: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित ऑटो क्लस्टर के पास नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बन कर तैयार हो चुका है, सुपर स्पेशलिटी इस अस्पताल में 650 बेड की सुविधा उपलब्ध होगी ,रामनवमी के शुभ अवसर पर अस्पताल के ओपीडी की शुरुआत की गई।
ये भी पढ़ें: नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी : बीएड के छात्रों ने ली मतदान की शपथ, रैली निकाल कर ग्रामीणों को किया जागरूक
नेताजी सुभाष ग्रुप द्वारा पटना के बिहाटा में संचालित हो रहे 650 बेड वाले मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बाद ग्रुप ने ऑटो क्लस्टर के पीछे इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के पास नए भवन अस्पताल भवन की शुरुआत की है,बुधवार को रामनवमी के शुभ मौके पर संस्थान के अध्यक्ष सह नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति एम एम सिंह की अगवाई में अतिथियों द्वारा अस्पताल का उद्घाटन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार धर्मेंद्र गोस्वामी, तेज नारायण सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर अस्पताल का उद्घाटन किया गया, इस मौके पर बिहटा कॉलेज के रजिस्टर नागेंद्र सिंह महंत बासुकी दास समेत कई गणमान्य लोगों को उपस्थित रहे, सरायकेला जिले का यह पहला निजी अस्पताल है जो सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं के साथ बनकर तैयार हो रहा है, अगले माह इंडोर पेशेंट का भी ईलाज शुरू किया जाएगा. अध्यक्ष एम एम सिंह ने बताया कि जमशेदपुर समेत कोल्हान के लोगों को एक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इन्होंने इस अस्पताल की आधारशिला रखी थी जो आज पूरा हो रहा है। इन्होंने इस अस्पताल को गरीबों का अस्पताल भी बताया है जहां सस्ते दर पर इलाज होगा।
150 एमबीबीएस सीट ,10 ऑपरेशन थिएटर
चैयरमैन सह कुलाधिपति एम एम सिंह ने बताया कि कुल 625 बेड वाले इस अस्पताल में 25 बेड इमरजेंसी में है,  150 एमबीबीएस सीट मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध होंगे, आईएमसी से अगले साल तक मान्यता प्राप्त होगी, उन्होंने बताया कि कुल 246 डॉक्टर अस्पताल में जुलाई महीने से अपनी सेवाएं मरीजों को देंगे, इन्होने दावे के साथ कहा की अस्पताल में 50 फ़ीसदी कम दर पर मरीज का इलाज होगा।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version