Adityapur (अदित्यपुर) : आदित्यपुर ऑटो कलस्टर के पीछे (औद्योगिक क्षेत्र के सातवें चरण में) स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल एंड कॉलेज एंड अस्पताल में आज से ओपीडी सेवा की शुरुआत हुई. इस मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के लिए दो वर्ष पूर्व भूमिपूजन हुआ था और अगले वर्ष-2025 से यहाँ 150 सीट पर मेडिकल के छात्रों की पढ़ाई भी शुरु हो जायेगी.

इसे भी पढ़ें : नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के करियर जंक्शन में शामिल हुए सैंकड़ो छात्र, कइयों ने विभिन्न कोर्स में लिया ऑन स्पॉट एडमिशन

यहाँ कुल 650 बेड की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें कुल 55 बेड आईसीयू के हैं. पहले चरण में यहाँ अभी ओपीडी सेवा की शुरुआत की गई है. जिसके तहत गायनिक, पीडियाट्रिक, ऑर्थोपेडिक, हॉर्ट के साथ सामान्य उपचार की सुविधा भी प्रारंभ की गई है. इस मौके पर नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति मदन मोहन सिंह, आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

कोल्हान का पहला हाईटेक अस्पताल: एम एम सिंह

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति मदन मोहन सिंह ने बताया कि नेताजी सुभाष ग्रुप द्वारा बिहटा, पटना में विगत चार वर्षों से अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का संचालन किया जा रहा है, जहाँ वर्तमान समय में एमबीबीएस के 200 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के द्वारा जमशेदपुर में कुल 12 स्कूलों का संचालन भी किया जा रहा है. कोल्हान में हाईटेक अस्पताल की आवश्यकता को देखते हुए इस अस्पताल का निर्माण कराया गया है तथा यहाँ विश्वस्तरीय चिकित्सकों की टीम को भी बहाल किया जा रहा है, जो कि विश्वस्तरीय सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ मरीजों का बेहतर उपचार भी सुनिश्चित करेंगे. यहाँ प्रमंडल क्षेत्र के गरीब मरीजों का निःशुल्क उपचार भी होगा.

इसे भी पढ़ें : नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी : टीसीएस समेत अन्य कंपनियों में 3.5 लाख के पैकेज पर 12 छात्रों का चयन

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version