Adityapur :-  आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत काशीडीह में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों द्वारा किश्त की राशि भुगतान किए जाने में काफी उदासीनता बरती जा रही है. ऐसा क्यों हो रहा है. क्या लाभार्थी के पास पहले से ही मकान है, और किसी दूसरे नियत से यहां मकान के लिए आवेदन किए है. इन मामलों की अब जांच होगी और मकान रहते मकान का आवंटन कराने वाले लाभार्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए उनकी जमा राशि को जब्त कर लिए जाएगा.

इसे भी पढ़ें :- Saraikela News: विभागीय समीक्षा बैठक में शामिल हुए मंत्री चंपई सोरेन, पेयजल- बिजली और नगर निगम योजनाओं की हुई समीक्षा

अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने बताया की 780 मकान का आवंटन किया गया. जिनके लाभार्थियों द्वारा प्रथम व द्वीतीय किस्त की राशि जमा करने में लापरवाही बरती जा रही है. लाभुकों को सचेत किया गया कि उन्हें विभिन्न तरीके से नोटिस दिया गया है लेकिन वे रुचि नहीं ले रहे हैं. उन्हें बताया गया की यह योजना भागीदारी से पूर्ण होना है ऐसे में उनकी लापरवाही से योजना प्रभावित हो रहा है. अधिकतर लाभुक ने पांच हजार रुपये के बाद एग्रीमेंट तक नहीं कराया है. इससे यह परिलक्षित होता है कि उनके पास पहले से आवास है और वे गलत मंशा पाल कर आवेदन किए हैं. काशीडीह पीएम आवास योजना के लिए नोडल पदाधिकारी मोटाय बानरा को नियुक्त किया गया है. जो प्रतिदिन 20 लाभुक से वार्ता करेंगे और योजना को पूरा करने में अपनी भूमिका निभाएंगे.

उपस्थित महिलाएं

दीनदयाल अंतोदय योजना के 500 आवेदन

आदित्यपुर के अटल पार्क में बुधवार को दीनदयाल अंतोदय योजना के तहत महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप के बीच ऋण उपलब्ध कराने को लेकर एक शिविर लगाया गया. इस शिविर में ऋण, व्यक्तिगत स्वरोजगार, मुद्रा लोन, अटल पेंशन योजना आदि को लेकर खाता खोलवाया गया. इसका विधिवत शुभारंभ नगर निगम के प्रशासक सह नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने किया. बता दें की दुकानदारों को 10 हजार, 20 हजार और 50 हजार तक ऋण उपलब्ध कराया जाएगा. शिविर में कुल 500 आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत काशीडीह के लाभार्थियों को भी बैंक के माध्यम से लोन लेने के लिए आवेदन लिया गया, ताकि लाभार्थी किश्त भर सकें.

http://दुर्घटना में पीड़ित व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाकर जान बचाने वाले 14 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version