1

Adityapur:आदित्यपुर स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी , एनआईटी जमशेदपुर में मंगलवार को जेएए स्कॉलरशिप स्कॉलरशिप पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें तकनीकी शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कॉलेज के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार और इनामी राशि के साथ सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेत्री डॉ मीरा मुंडा, एनआईटी कॉलेज के डायरेक्टर प्रोफेसर गौतम सूत्रधार, विशिष्ट अतिथि के रूप में  एनआईटी जे ए ए के अध्यक्ष एवं पूर्व छात्र जितेंद्र सिंह, आरसीबी कंपनी के ग्लोबल सीएमडी वशिष्ठ पूर्व छात्र आरके बेहरा, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर चितरंजन सहाय मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर की। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. मीरा मुंडा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में छात्रवृत्ति से जुड़े ऐसे कार्यक्रम संस्थानों में आयोजित करने से छात्र-छात्राओं का पढ़ाई पर फोकस के साथ मनोबल भी ऊंचा रहता है, और वह बेहतर शिक्षा प्राप्त कर देश एवं राष्ट्रहित में कार्य करने को प्रेरित रहते हैं. डॉ मीरा मुंडा ने कहा कि एनआईटी के छात्र आज देश-विदेश में संस्थान और भारत का परचम लहरा रहे हैं.जो हमारे लिए गर्व की बात है. इन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति से जुड़े ऐसे कार्यक्रमों को अन्य शिक्षण संस्थानों में भी आयोजित किया जाना चाहिए ,ताकि छात्र इससे प्रेरित हो। प्रो. गौतम सूत्रधर ने शोध सहयोग, तकनीकी उन्नति एवं नवाचार-प्रेरित परियोजनाओं में पूर्व छात्रों की भागीदारी के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व छात्रों की विशेषज्ञता संस्थान के भविष्य को आकार देने में सहायक हो सकती है.कार्यक्रम के अंत में चयनित छात्रों को इनामी राशि देकर सम्मानित किया गया.गौरतलब है कि प्रतिवर्ष एनआईटी जमशेदपुर में शिक्षा में उत्कृष्टता के साथ-साथ संस्थान के पूर्व छात्रों द्वारा किए गए महत्वपूर्ण योगदान को सम्मानित करने और प्रेरित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version