1

आदित्यपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर के मेधावी छात्रों के लिए सोमवार का दिन खास रहा। दिवंगत प्रोफेसर डॉ. महावीर राम की स्मृति में गठित डॉ. महावीर राम मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से संस्थान को 20 लाख रुपये का चेक सौंपा गया। इस राशि से मेटलर्जी विभाग के तीन टॉपर छात्रों को हर साल छात्रवृत्ति दी जाएगी।

ये भी पढ़े:- NIT JAMSHEDPUR: एनआईटी को टॉप 50 कॉलेज की श्रेणी में लाना प्राथमिकता: निदेशक: डॉ गौतम सूत्रधार

माता जय डोकानिया एवं परिवार के साथ दीपक डोकानिया

एनआईटी के बोर्ड रूम में आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार को 20 लाख रुपये का चेक सौंपा गया। ट्रस्ट की ओर से डॉ. महावीर राम के पुत्र एवं आदित्यपुर के उद्योगपति दीपक डोकानिया (बीएमसी मेटलकास्ट) ने 10 लाख रुपये का योगदान दिया, जबकि उनकी बहनें रेखा सर्राफ और राशि कुमार ने 5-5 लाख रुपये का चेक प्रदान किया।

दीपक डोकानिया ने इस अवसर पर भावुक होते हुए कहा कि उनके पिता डॉ. महावीर राम ने लगभग 40 वर्षों तक एनआईटी (तत्कालीन आरआईटी) के मेटलर्जी विभाग में अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने कहा – “आज जो कुछ भी हमारा परिवार है, वह एनआईटी की बदौलत है। इसलिए हमने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि संस्थान के कल्याण कोष में 20 लाख रुपये दें। इस राशि के ब्याज से हर साल दीक्षांत समारोह के दौरान मेटलर्जी विभाग के तीन श्रेष्ठ छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।”

कार्यक्रम में ट्रस्ट की ओर से जया डोकानिया, रोहिल डोकानिया, महिमा डोकानिया, मनोज हरनाथका और रचना हरनाथका भी मौजूद रहे। वहीं, एनआईटी प्रबंधन की ओर से रजिस्ट्रार कर्नल निशिथ कुमार राय, डिप्टी रजिस्ट्रार एवं मीडिया प्रभारी सुनील भगत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस पहल को संस्थान के लिए प्रेरणादायक कदम माना जा रहा है। निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार ने कहा कि यह सहयोग न केवल छात्रों को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि डॉ. महावीर राम के योगदान को भी सदैव याद दिलाएगा। उन्होंने ट्रस्ट और दानदाताओं का आभार जताया और कहा कि इस प्रकार का सहयोग शिक्षा जगत में मिसाल पेश करता है।

http://आदित्यपुर : एसिया भवन में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी के “सहायता क्लिनिक” का शुभारंभ, शहर के नामचीन डॉक्टर देंगे निःशुल्क सेवा

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version