1

Adityapur:आदित्यपुर स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एनआईटी जमशेदपुर में निजी एजेंसी के अधीन कार्यरत सफाईकर्मी बीते 13 दिनों से साफ- सफाई काम ठप्प कर हड़ताल पर हैं। कॉलेज प्रबंधन द्वारा दो बार वार्ता के लिए भी बुलाया गया, लेकिन सफाई कर्मियों के समस्या का हल नहीं निकल सका है।

Adityapur -Governor visits NIT College: एनआईटी में तीन दिवसीय उद्योग एकेडमिक कॉन्क्लेव में शामिल हुए राज्यपाल बिरसा मुंडा जयंती पर राज्यवासियो को दी बधाई ,नई सरकार गठन को लेकर कही यह बात

हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मी

एनआईटी कॉलेज में कार्यरत ठेका सफाईकर्मी 13 दिनों से लगातार हड़ताल पर हैं। कॉलेज में कार्यरत कुल 120 सफाई कर्मियों ने हड़ताल कर रखा है। सफाईकर्मियों की मांग है कि इन्हें पीएफ, ईएसआई और बोनस का लाभ मिले। बताया कि सफाई ठेकेदार अमित कुमार उपाध्याय द्वारा ना तो पीएफ ईएसआई की सुविधा दी जा रही है, ना ही बोनस दिया जाता है। सफाईकर्मियों की मांग है कि या तो ठेकेदार या फिर एनआईटी प्रबंधन इन्हें पीएफ ईएसआई और बोनस उपलब्ध कराए. इधर हड़ताली सफाई कर्मियों को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा जेएलकेएम का समर्थन प्राप्त है। जेएलकेएम के समर्थन से सभी सफाई कर्मियों ने हड़ताल जारी रखा है। जेएलकेएम के नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार महतो ने बताया कि दो बार एनआईटी कॉलेज डायरेक्टर और चैयरमैन से बोनस ,पीएफ ईएसआई जैसे मुद्दों पर वार्ता हुई है, लेकिन वार्ता में कोई हल नहीं निकल सका है.

3 सालों से नहीं मिल रहा बोनस

जेएलकेएम नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार महतो ने बताया है कि 2020 से 23 तक सभी सफाई कर्मियों को बोनस की राशि अदा की गई है ,लेकिन 2 सालों से बोनस की राशि काट दी गई है। इन्होंने बताया कि सफाई कर्मियों की मांगे नहीं माने जाने पर आगे आंदोलन तेज किया जाएगा। आंदोलन में नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार महतो के अलावा कोल्हान प्रवक्ता माधव महतो, महिला मोर्चा जिला महामंत्री अनीता महतो, आनंद दास, मुनि हांसदा, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष बिट्टू महतो आदि का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

http://Adityapur Company Strike: भारत रबर कंपनी मजदूरों के साथ प्रबंधन का दुर्व्यवहार, कोल्हान मजदूर यूनियन के समर्थन पर मजदूर गए हड़ताल पर

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version