ADITYAPUR: आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर औद्योगिक क्षेत्र फेज 7 के पास स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के नाम शुक्रवार को एक और उपलब्धि जुड़ी है. अस्पताल में नए एडवांस्ड सीटी स्कैन सेंटर और सेंट्रल रिसेप्शन का कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त हरि कुमार केसरी में उद्घाटन किया.

ये भी पढ़े:-Adityapur Netaji Subhash Medical Hospital Free OPD service : कोल्हान में वर्ल्ड क्लास मेडिकल सुविधा, नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में फ़्री ओेपीडी सेवा शुरु

सेंट्रल रिसेप्शन सेंटर उद्घाटन के मौके पर कोल्हान आयुक्त व अतिथि

उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंचे  प्रमंडल आयुक्त हरि कुमार केसरी का अस्पताल के चैयरमैन मदन मोहन सिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल केएन सिंह अस्पताल प्रबंधक केके सिंह ने गुलदस्ता एवं शॉल भेंटकर स्वागत किया. इस मौके पर दोनों सेंटरों का कोल्हान आयुक्त ने फीता काटकर उद्घाटन करते हुए संपूर्ण अस्पताल भवन का घूम घूम कर निरीक्षण किया. इस मौके पर कोल्हान आयुक्त हरि कुमार केसरी ने कहा कि यह अस्पताल स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा .कोल्हान आयुक्त ने कहा कि विश्व स्तर की स्वास्थ्य सुविधा देने की अस्पताल में जो योजना बनाई है वह काबिले तारीफ है.

कोल्हान प्रमंडल आयुक्त हरि कुमार केसरी को सम्मानित करते  एम एम सिंह

20 मेडिकल विभागों में 70 डॉक्टर दे रहे सेवा

उद्घाटन समारोह के मौके पर नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चैयरमैन एम एम सिंह ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में सभी प्रमुख विभागों में मरीज का इलाज हो रहा है। कुल 20 विभागों में यहां 70 से भी अधिक डॉक्टरों की टीम 24 घंटे मरीज का इलाज करते हैं. अस्पताल में फ्री ओपीडी की सेवा पहले से शुरू की गई है। जहां प्रतिदिन 100 से अधिक मरीज आ रहे हैं। तीन ब्लॉक में बने अस्पताल में दो ब्लॉक में अस्पताल चल रहा है। जबकि एक ब्लॉक में एकेडमिक बिल्डिंग है। यहां 650 बेड की सुविधा मौजूद है। जिसमें 45 बेड आईसीयू के लिए रिजर्व है।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version