1

ऑटो क्लस्टर में अवॉयरनेस क्रिएशन वर्कशॉप ऑन ओएनडीसी कार्यक्रम आयोजित

Adityapur: राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लि0 (एनएसआईसी) के द्वारा आदित्यपुर ऑटो कलस्टर के सभागार में अवॉयरनेस क्रिएशन वर्कशॉप ऑन ओएनडीसी आयोजित किया गया।

ये भी पढ़ें:- Adityapur ASIA TEAM Met JIADA MD: एसिया टीम ने जियाडा एमडी से की मुलाकात , औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं पर हुई सकारात्मक चर्चा

कार्यक्रम संबोधित करते आदित्यपुर ऑटो कलस्टर के प्रबन्ध निदेशक एस एन ठाकुर

मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित आदित्यपुर ऑटो कलस्टर के प्रबन्ध निदेशक एस एन ठाकुर ने वर्ष-1990 के दशक में एनएसआईसी की जीपी और एचपी स्कीम की चर्चा की तथा इसे आदित्यपुर के उद्यमियों के लिए लाभकारी बताया. उन्होंने एनएसआईसी के वरीय शाखा प्रबंधक के प्रयासों की सराहना भी की. और वर्तमान समय में एनएसआईसी द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सराहनीय बताया.

नई योजनाओं को उद्यमियों के साथ साझा करे एनएसआईसीः इन्दर अग्रवाल

आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएसन (एशिया) के अध्यक्ष इंदर कुमार अग्रवाल ने केन्द्र सरकार के स्वामित्व वाले एनएसआईसी की कार्य प्रणाली की सराहना की तथा कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार एनएसआईसी के माध्यम से एमएसएमई के विकास और प्रोत्साहन के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने वरीय शाखा प्रबन्धक से एनएसआईसी की नई योजना की जानकारी उद्यमियों के साथ साझा करने का अनुरोध भी किया. आईसीआईसीआई बैंक के रिजनल हेड चेतन शर्मा ने बताया कि आईसीआईसीआई बैंक द्वारा माईक्रो इंटरप्राईजेज के लिए खाद्य से संबंधित प्रोजेक्ट के लिए एक करोड़ रुपए तक का ऋण सबसिडी के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है वहीं, एनएसआईसी के वरीय शाखा प्रबन्धक विजय कुमार शर्मा ने एनएसआईसी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर एसिया के पूर्व अध्यक्ष संतोष खेतान, दशरथ उपाध्याय, प्रवीण गुटगुटिया, संतोख सिंह, संजय कुमार सिंह, स्वपन मजूमदार, चतुर्भुज केडिया, एनएसआईसी के राजेश कुमार व किशन तेजपाल आदि उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version