1

Adityapur (आदित्यपुर) : आदित्यपुर स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के एकेडमिक भवन उद्घाटन समारोह में शामिल होने केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह सोमवार को पहुंचे जहां नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चैयरमैन मदन मोहन सिंह में इनका स्वागत अभिनंदन किया.

Adityapur NSMCH New health facilities: नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज के स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार, नए चिकित्सा सुविधाओं का शुभारंभ

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस मौके पर मीडिया से बातचीत के क्रम में कहा कि बिहार के राजनीति में एक बार फिर गब्बर फैमिली लालू परिवार की एंट्री को बिहार की जनता नकार देगी। लालू गब्बर है तो उनके पुत्र तेजस्वी सुपर गब्बर की भूमिका में है, भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है बिहार में पूरी बहुमत के साथ सरकार बनेगी।                                  

हेमंत सोरेन झारखंड को बंगाल और ममता बनर्जी बंगाल को बांग्लादेश बनाने में जुटे

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने झारखंड सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ को बढ़ावा देने वाले इस सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन झारखंड को बंगाल बनाना चाह रहे हैं। जबकि इनकी आदर्श ममता बनर्जी बंगाल को बांग्लादेश बनना चाहती है। बांग्लादेश घुसपैठी मुद्दे को उठाने वाले चंपाई सोरेन ने इसीलिए झारखंड मुक्ति मोर्चा से नाता तोड़ भाजपा का दामन थामा है ताकि झारखंड को बंगाल बनाने से रोका जा सके।

राज्य में कपड़ा एवं तसर उद्योग को मिलेगा बढ़ावा

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि झारखंड में तसर एवं कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने की योजना सरकार ने बनाई है। इसी कड़ी में रांची के नगड़ी में इंडोर तसर खेती के लिए पहल करते हुए इसकी शुरुआत कर दी गई है। इन्होंने कहा कि जल्द ही झारखंड में बड़े पैमाने पर कपड़ा उद्योग स्थापित करने की भी योजना तैयार होगी। वही इन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2047 तक भारत दुनिया के सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र में शामिल होगा।

 

एमबीबीएस कॉलेज सीटों की बढ़ रही संख्या

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लगातार मेडिकल क्षेत्र में बेहतर प्रयास किया जा रहे हैं। इसका नतीजा है कि देशभर में नए एमबीबीएस कॉलेज स्थापित हो रहे हैं और मेडिकल की सीटें भी बढ़ाई जा रही हैं। इन्होंने नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चैयरमैन मदन मोहन सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में राज्य को आगे बढ़ने पर इन्हें विकास पुरुष की संज्ञा दी है। यहां आयोजित कार्यक्रम के उपरांत केंद्रीय मंत्री ने मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का मुआयना भी किया।

http://Aditypur NSMCH Farewell Vice Principal: नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के वाइस प्रिंसिपल रिटायरमेंट पर विदाई समारोह आयोजित

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version