Adityapur:आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र ऑटो क्लस्टर 7 फेज के पास स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पूर्वी भारत का बेहतरीन अस्पताल बनेगा। जिसकी कवायत लगातार जारी है। यह बातें अस्पताल के चैयरमैन मदन मोहन सिंह ने कही।
बुधवार को अस्पताल में आयोजित होली मिलन समारोह के मौके पर चैयरमैन मदन मोहन सिंह ने बताया कि अस्पताल में 100 यूनिट क्षमता के ब्लड बैंक की स्थापना हो गई है ।जिसका फायदा अस्पताल के मरीज और स्थानीय लोगों को मिल सकेगा। सरायकेला जिले में पहली बार निजी अस्पताल में ब्लड बैंक की स्थापना हुई है ।जिसका फायदा बड़ी संख्या में लोगों को होगा। इन्होंने बताया कि अस्पताल में जटिल रोग ईलाज, सर्जरी ,बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पूर्वोत्तर भारत के सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों की सूची में अस्पताल को शामिल करने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। अगले 2 साल में अस्पताल में और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा स्थापित होगी। मौके पर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के प्रिंसिपल डॉक्टर के एन सिंह, डॉ नवीन सिंह ,सोसायटी के चैयरमैन मृत्युंजय झा,अस्पताल प्रबंधक केके सिंह आदि मौजूद थे।