Adityapur: आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर के पास स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के लिए मंगलवार का दिन दोहरी उपलब्धि भरा रहा. जहां एक ओर अस्पताल को केंद्र के महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ ।वहीं शहर के प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन भी अस्पताल में अब सेवा देंगे।
Adityapur NSMCH Mandir Bhumi pujan: नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बनेगा भव्य ,”वैष्णो माता” मंदिर, भूमि पूजन संपन्न
नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने इस संबंध में बताया कि 650 बेड वाले अस्पताल का टाइअप महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना(PMJAY) से मंगलवार को हुआ है. इस योजना का लाभ निकट भविष्य में कोल्हान क्षेत्र वासियों को मिलेगा. जो अस्पताल के लिए बड़ी उपलब्धि है. बता दे कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत योजना का दूसरा भाग है.
टीएमएच के प्रसिद्ध न्यूरो हेड ने दिया योगदान
टीएमएच के प्रसिद्ध न्यूरो हेड मो. परवेज ने भी अस्पताल में बतौर न्यूरो हेड सर्जन मंगलवार को योगदान दिया ।अस्पताल के चैयरमैन मदन मोहन सिंह ने इन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा. इन्होंने बताया कि मोहम्मद परवेज जमशेदपुर के जाने-माने न्यूरोसर्जन है. अब अस्पताल में अपनी सेवा देंगे. सस्ते सुलभ दर पर न्यूरो का भी सफल इलाज अस्पताल में होगा.