Adityapur: आदित्यपुर स्थित जमशेदपुर पेयजल स्वच्छता विभाग (पीएचईडी) के अधीक्षण अभियंता (सुपरिटेंडेंट इंजीनियर) कार्यालय को पहली बार कायाकल्प कर कॉरपोरेट ऑफिस लुक देने की कवायद प्रारंभ की गई है. अधीक्षण अभियंता शिशिर कुमार सोरेन के प्रयास से कार्यालय भवन का जीर्णोधार कराया जा रहा है. जिसके बाद जल्द ही पहली बार यह सरकारी कार्यालय कॉर्पोरेट कंपनी के कार्यालय की तरह दिखेगा.
जमशेदपुर पेयजल स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय
अधीक्षण अभियंता शिशिर कुमार सोरेन ने बताया कि वर्षो पूर्व बने कार्यालय भवन की स्थिति दिन-ब-दिन जर्जर हो चली थी. जिसके चलते कार्यालय में कार्य करने के दौरान बाधा उत्पन्न हो रही थी. उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में कर्मचारियों को काम करने में काफी दिक्कत होती थी. लिहाजा अपने स्तर से प्रयास कर विभाग से अनुमति प्राप्त की और कार्यालय मरम्मती कार्य को स्वीकृति प्रदान हुई है. इन्होंने बताया कि 9 लाख रुपए की लागत से कार्यालय का मरम्मत कराया जा रहा है. कार्यालय को हाईटेक बनाने का भी प्रयास किया जाएगा. अधीक्षण अभियंता ने बताया कि भवन निर्माण विभाग द्वारा पूर्व में ही राज्य भर के सरकारी भवनों के कायाकल्प को लेकर तैयार किए गए प्रकलित राशि से मरम्मत कार्य कराया जा रहा है.
तीन चरण में बनेगा कार्यपालक अभियंता कार्यालय, स्टॉफ़ क्वार्टर में भी मरम्मत
जर्जर हो चले आदित्यपुर और जमशेदपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता कार्यालय भवन को भी मरम्मत कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि आदित्यपुर प्रमंडल कार्यपालक अभियंता कार्यालय, जमशेदपुर प्रमंडल कार्यपालक अभियंता कार्यालय और मैकेनिकल कार्यपालक अभियंता कार्यालय का तीन चरण में मरम्मत और कायाकल्प कार्य प्रारंभ कराया जाएगा. जिसकी कवायद जल्द शुरू होगी इन्होंने बताया कि सभी कार्यालय भवन का 9 लाख की लागत से ही मरम्मत कार्य कराया जाएगा. इसके अलावा पीएचडी कॉलोनी परिसर में जर्जर हो चले 4 स्टाफ क्वार्टर को भी 9 लाख की लागत से मरम्मत कर तैयार किया जाएगा. गौरतलब है कि जमशेदपुर प्रमंडल कार्यपालक अभियंता कार्यालय के पास स्टोर रूम जर्जर होने के चलते वहां नशेड़ीओ का अड्डा बना रहता है.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version