Adityapur: आदित्यपुर आवास बोर्ड अंतर्गत पुराने,जर्जर एवं आवासन हेतु अयोग्य घोषित वीकर सेक्शन फ्लैट्स डब्ल्यू टाईप के विरुद्ध किए जा रहे सर्वे पर तत्काल रोक लगाते हुए की जा रही संपूर्ण कार्रवाई को रद्द करने की मांग को लेकर डब्ल्यू टाइप संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल आज आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह एवं पूर्व पार्षद रंजन सिंह के नेतृत्व में झीलिंगगोड़ा स्थित आवास पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से मिलकर ज्ञापन सौंपाl
ये भी पढ़े: Adityapur Purendra Reaction: भाजपा के कार्यक्रम से आम जनता ने किया किनारा, कई वरिष्ठ नेताओं ने भी बनाई कार्यक्रम से दूरी – पुरेंद्र
पुरेंद्र का नेतृत्व में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते
पुरेंद्र नारायण सिंह ने मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा अधिसूचना संख्या-2652, दिनांक 28.10.2020 के आलोक में निजी एजेंसी के माध्यम से आवास बोर्ड अंतर्गत पुराने/जर्जर एवं आवासन हेतु अयोग्य घोषित रेंटल फ्लैट्स, वीकर सेक्शन फ्लैट्स, स्लम तथा जनता फ्लैट का सर्वे कराया जा रहा है, जो कि जन विरोधी, अनुचित और सरकारी राजस्व की बर्बादी प्रतीत हो रही है। इसकी वजह से यहां रह रहे निवासियों में भय और दहशत का माहौल व्याप्त है और उनके उपर अपने सिर से छत छीन जाने की चिन्ता सताने लगी है। क्योंकि सर्वे कराने वाली एजेंसी के प्रतिनिधियों के द्वारा किए जा रहे सर्वे के क्रम में यह बताया जा रहा है कि पुराने, जर्जर और आवासन हेतु अयोग्य घोषित रेंटल फ्लैट्स को ध्वस्त कर वहाँ नए फ्लैट्स का निर्माण कराया जायेगा।

पुरेंद्र के नेतृत्व में मिलने गए प्रतिनिधिमंडल के बातों को ध्यान से सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने आस्वस्थ किया कि उनके रहते W टाइप सहित आवास बोर्ड के मकान में रहने वाले लोगों को कोई परेशानी नहीं होगीl उन्होंने W टाइप के मकान में रहने वाले लोगों को भाड़ा सह क्रय के आधार पर मकान आवंटित किए जाने का भी आश्वासन दियाl।ज्ञात हो कि आवास बोर्ड द्वारा पुराना/जर्जर घोषित वीकर सेक्शन वाला डब्ल्यू टाईप फ्लैट्स आवास बोर्ड, जमशेदपुर प्रमंडल कार्यालय के ठीक सामने स्थित है। डब्ल्यू टाईप में कुल 108 फ्लैट्स हैं, जिसमें फ्लैट्स के आवंटी सपरिवार निवास करते हैं तथा उनके द्वारा नियमित रुप से निर्धारित मासिक किराये का भुगतान भी किया जाता है। साथ हीं उनके द्वारा समय-समय पर आपसी सहयोग तथा निजी खर्चे से पुराने और जर्जर हो चुके उक्त फ्लैट्स की मरम्मत और रख-रखाव का काम भी कराया जाता है। परन्तु विभाग द्वारा कराए जा रहे सर्वे के बाद डब्ल्यू टाईप फ्लैट्स में निवास करने वाले लोग भयभीत हैंl मुख्यमंत्री से मिलने वालों में कमलेश कुमार सिंह, सियाराम शर्मा, रामदास महतो, राधे झा, शशि झा, सुमन शेखर, मुकेश ठाकुर, मुकेश सिंह, प्रभात कुमार सिंह, कुलदीप तिग्गा शामिल थेl
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version