Adityapur: जमशेदपुर फोटोग्राफर एसोसिएशन(पाज) द्वारा फोटोग्राफरों को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए अपने व्यापार बढ़ाने के उद्देश्य से स्मार्ट वर्क फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन आदित्यपुर स्थित ऑटोक्लस्टर सभागार में आयोजित किया गया.जिसमें जमशेदपुर समेत आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में फोटोग्राफर शामिल हुए.

ये भी पढ़े: Adityapur murder case revealed:तिलक हत्याकांड: मारपीट और बेज्जती के बदले मिली तिलक महतो को मौत,एसपी के निर्देश पर आरआइटी पुलिस ने हत्यारोपी के घर पर की छापेमारी

वीरेन सत्रा,मोनार्क डायरेक्टर

सेमिनार में फोटोग्राफरो को ट्रेंड में चल रहे अपडेट्स की जानकारी प्रदान की गई, इस मौके पर मुंबई से विशेष तौर पर पहुंचे मोनार्च कंपनी के डायरेक्टर वीरेन सत्रा ने सेमिनार में फोटोग्राफरों को बिजनेस डेवलपमेंट और पर्सनालिटी डेवलपमेंट की भी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान.इन्होंने बताया कि फोटोग्राफर लेटेस्ट ट्रेंड के अनुसार काम करने, वीडियो एडिटिंग में सिनेमैटिक इफेक्ट लाने समेत कई जानकारियां सिखाई गई हैं, फोटोग्राफरों को मार्केट में हेल्दी कंपटीशन के साथ बिजनेस बढ़ाने जैसे जानकारियां भी प्रदान की गई, इस मौके पर वेडिंग वीडियो -फोटोग्राफी में कम समय में बढ़िया एडिटिंग करते हुए रील्स, टीजर, व्हाट्सएप इन्विटेशन जैसे कई फीचर्स भी बताए गए.

 

झारखंड के कई शहरों में आयोजित हो रहा स्मार्ट वर्कशप

स्मार्ट फोटोग्राफी वर्कशॉप कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए फोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष अशोक कुमार केसरी ने बताया कि झारखंड के अलग-अलग शहरों रांची, जमशेदपुर, बोकारो, हजारीबाग, गिरिडीह में सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. इन्होंने बताया कि सेमिनार का लाभ जमशेदपुर के फोटोग्राफरों को भविष्य में मिलेगा, इस मौके पर कार्यक्रम के सफल आयोजन में भूमिका अदा करने वाले फोटोग्राफर राजेश चौहान ने कहा कि लंबे समय से शहर के फोटोग्राफरों का इस वर्कशॉप का इंतजार था जो आज जाकर पूरा हुआ है, कार्यक्रम के सफल आयोजन में अध्यक्ष के उपाध्यक्ष परमजीत कुमार सचिव रुपेश कुमार , संयुक्त सचिव दलजीत सिंह, कोषाध्यक्ष सोमेन सरकार, सह कोषाध्यक्ष शिव शंकर गोराई, रवि कुशवाहा, हरि नारायण प्रसाद, रंजीत सिंह, मुकेश गोप आदि सदस्यों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ये भी पढ़े:Saraikela Sawan Mahotsav: सावन महोत्सव में झूम उठी टीजीएस की गृहणियां,श्वेता मयंक को मिला सावन क्वीन का खिताब

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version