Adityapur: आदित्यपुर चूना भट्टा मैदान में अमर शहीद दुबराज लोहारा का 30 वा शहादत दिवस  मनाया गया, जहां बृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर स्वर्गीय लोहार के स्मृति में दर्जनों फलदार एवं छायादार वृक्ष के पौधे लगाए गए.
ये भी पढ़े: Murder in Adityapur: गुजरात में नौकरी कर रहे पति को पत्नी पर था शक, गला दबाकर की हत्या
इस अवसर पूर्व निर्धारित रामशिला बजरंग अखाड़ा कमेटी द्वारा एवं गुमटी बस्ती विकास समिति के तत्वाधान में  वार्ड न.20 चूना भट्टा हनुमान मंदिर प्रांगण में पूरे मैदान पर पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर सर्वप्रथम स्वर्गीय दुबराज लोहारा की पत्नी युवना देवी के हाथों से पौधारोपण प्रारंभ किया गया, यह आयोजन आदित्यपुर नगर निगम के सौंदर्यकरण के एक कड़ी के रूप में किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से मैदान बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष शिवनाथ लोहार, कमलेश्वरी पासवान, विशू महतो , अधिवक्ता  सुमित कुमार गोराई, किशन गोराई,राजेंद्र प्रसाद यादव, सुनील लोहारा,मुक्ति लोहारा, सुनीता पासवान, विनीता महतो, अनिल महतो, विश्वनाथ लोहारा, सुनील साव ,कालीचरण लोहारा विष्णु लोहारा, प्रदीप गुप्ता, अनिल यादव, रंजित यादव, लाली देवी, सुशील दास आदि शामिल थे.
ये भी पढ़े: आदित्यपुर: गौड़ समाज के स्तंभ स्वर्गीय अनंग प्रधान की मनी तीसरी पुण्यतिथि, एनआईटी पर्यावरण मैदान में पौधारोपण VIDEO
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version