Adityapur :-  जिले के आदित्यपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. जबकि कुछ अन्य युवक को भी पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ हिरासत में लिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि, अपराधी मेहंदी हसन मुस्लिम बस्ती में सक्रिय घूम रहा है. जिसके पास अवैध देसी पिस्तौल है. इस सूचना के बाद पुलिस ने तत्परता के साथ छापामारी अभियान चलाकर अपराधी को हथियार के साथ धर दबोचा, जिसे गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. वहीं मुस्लिम बस्ती क्षेत्र में ही पुलिस द्वारा चलाए गए सघन छापेमारी अभियान में कुछ युवकों को हिरासत में लिया है. उनके पास से ब्राउन शुगर बरामद हुआ है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version