आदित्यपुर: पुलिस द्वारा पूरे तामझाम के साथ सड़कों पर लगातार तीन-चार दिनों तक एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाकर अपराध रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन पुलिस का अभियान विफल होता दिख रहा है. मंगलवार को जहां एक बार फिर मोबाइल छीनतई गिरोह ने एंटी क्राइम चेकिंग अभियान को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े मोबाइल छीनतई की घटना को अंजाम दिया।

Adityapur illegal sand lifting: आदित्यपुर पुलिस की मिली भगत से मोपेड और साइकिल से हो रही नदी से अवैध बालू ढुलाई,रोजना 100 से 150 मजदूरों से लिया जा रहा काम

घटनाक्रम के अनुसार मंगलवार 12 बजे दिन में  आदित्यपुर के सबसे व्यस्ततम पान दुकान चौक के पास ड्यूटी करने जा रहे विद्युत विभाग के कर्मी चंदन महतो से एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने मोबाइल छीनतई की घटना को अंजाम दिया. बाइक पर सवार दो युवक भागने में सफल रहे जबकि तीसरे युवक को पीड़ित चंदन महतो ने स्थानीय लोगों के सहारे धर दबोचा और खुद थाना लाकर सुपुर्द किया. पकड़े गए मोबाइल छीनतई गिरोह के सदस्य का नाम मनीष वर्मा है जो बागबेड़ा का रहने वाला है. इधर 3 दिन पूर्व ही आदित्यपुर पुलिस द्वारा प्रमुख चौक चौराहों से लेकर खरकई पुल पर तामझाम के  साथ एंटी क्राइम चेकिंग चलाकर अपराध रोकने का प्रयास किया गया लेकिन अभियान का कोई खास असर नहीं देखने को मिला है।

http://Adityapur: अदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आदित्यपुर रोड नंबर 14 मैदान से अतिक्रमण हटाने गई आवास बोर्ड की टीम समेत पुलिस बल स्थानीय लोगों के भारी विरोध को देखते हुए बैरंग लौट गई.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version