Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हथियाडीह गांव के पास इंडस्ट्रियल पार्क में निर्माणाधीन जमना ऑटो के विरोध में हुए बवाल मामले में विरोध कर रहे 21 ग्रामीणों की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को सैकड़ो ग्रामीण हथियाडीह गांव से आदित्यपुर थाना घेराव करने पहुंचे, जहां 3 घंटे तक थाना गेट को जाम रखा गया।

इसे भी पढ़े:-

Adityapur Thana Gherav: अदित्यपुर सड़क पर उतरे हजारों की संख्या में ग्रामीण मुख्य मार्ग होते हुए थाना में सामूहिक गिरफ्तारी देने पहुँचे, थाना बना छावनी

 

झारखंड भाषा ख़ातियानी संघर्ष समिति के बैनर तले थाना गेट जाम कर रहे लोगों की प्रमुख मांग में उनके नेता प्रेम मार्डी समेत 21 ग्रामीणों की अभिलंब रिहाई शामिल थी, ग्रामीणों के भारी विरोध के चलते मौके पर सरायकेला एसडीओ पारुल सिंह, मुख्यालय डीएसपी चंदन वत्स, चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय सिंह के साथ घंटे चले वार्ता के बाद उग्र ग्रामीण माने, जिसमें गिरफ्तार कर जेल भेजे गए लोगों को प्रशासनिक स्तर पर न्यायालय से रिहा किए जाने के संबंध में हर संभव सहायता प्रदान किए जाने के आश्वासन पर थाना गेट जाम ग्रामीणों ने हटाया, इसके साथ ही ग्रामीणों ने एक मांग पत्र भी प्रशासन को सौंपा है, जिसे प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वीकार किया है।

 

 

ग्रामीणों की मांग टुसू पर्व के पहले रिहा हो सभी ग्रामीण

 

ग्रामीणों के मांग के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला मुख्यालय डीएसपी चंदन वत्स ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सौपे गए मांग पत्र में गिरफ्तार लोगों के प्रति संवेदना दिखाते हुए उन्हें मकर संक्रांति एवं टुसू पर्व के पहले रिहा किया जाए, जिस पर डीएसपी द्वारा बताया गया कि मामला कोर्ट के अधीन है, न्यायालय द्वारा ही जमानत दिया जाएगा. सरायकेला एसडीओ पारुल सिंह ने बताया कि लोकतांत्रिक तरीके से ग्रामीणों ने अपना विरोध जताया है।

http://Adityapur Thana Gherav: अदित्यपुर सड़क पर उतरे हजारों की संख्या में ग्रामीण मुख्य मार्ग होते हुए थाना में सामूहिक गिरफ्तारी देने पहुँचे, थाना बना छावनी

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version