Saraikela: सरायकेला जिले में ट्रांसफर -पोस्टिंग में बीते दो दिनों से गजब का खेल देखने को मिल रहा है.11 सितंबर को सरायकेला पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जिलाआदेश संख्या -1200/2023 निकाल कर तीन इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की गई है. ज़िलाआदेश में पुलिस अधीक्षक द्वारा 24 घंटे के भीतर तीनों इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को पोस्टिंग किए गए स्थान पर योगदान देने का आदेश दिया गया था. लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी पुलिस निरीक्षक की पोस्टिंग नहीं हुई है. और यह जिलाआदेश जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ इसका जमकर मखौल उड़ाया जा रहा है.
ये भी पढ़े: Saraikela Sp transfer posting stop:पूर्व एसपी के ट्रांसफर -पोस्टिंग पर नए एसपी ने लगाययी रोक, जिस थानेदार को डीआईजी ने किया था लाइन क्लोज जाते-जाते एसपी ने थाने में किया था पदस्थापित
दरअसल जिलादेश के माध्यम से पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा पुलिस निरीक्षक राजन कुमार , आदित्यपुर थाना प्रभारी का तबादला प्रभारी सीसीआर सरायकेला में किया गया, इसके अलावा राजेंद्र प्रसाद महतो प्रभारी अभियोजन कोषांग का तबादला आदित्यपुर थाना प्रभारी के रूप में किया गया, इसी प्रकार पुलिस निरीक्षक श्रीनिवास प्रभारी सीसीआर का तबादला अभियोजन कोषांग सरायकेला में किया गया था, आदेशानुसार तीनों पुलिस निरीक्षक को 24 घंटे के भीतर योगदान देना था.लेकिन 48 घंटे से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी किसी भी पुलिस पदाधिकारी की ना पोस्टिंग की गई है ना योगदान दिया गया है, जो पूरे जिले समेत कोल्हान प्रमंडल में जबरदस्त चर्चा का विषय बना हुआ है. खासकर आदित्यपुर थाना क्षेत्र में प्रभारी राजन कुमार के तबादले पर ब्रेक लगाए जाने संबंधित खबरों का बाजार गर्म है, चर्चाओं के अनुसार आदित्यपुर थाना प्रभारी ने जबरदस्त सेटिंग करते हुए अपने स्थगन आदेश को ही रद्द कर दिया है. अगर ऐसा हुआ है तो निश्चित तौर पर एक इंस्पेक्टर और प्रभारी के तौर पर पुलिस पदाधिकारी ने जिले में पहली बार एसपी के आदेश को चुनौती दे डाली है, हालांकि पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा स्थगन आदेश की लिखित प्रति फिलहाल किसी को प्राप्त नहीं है।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया है कि ट्रांसफर पोस्टिंग की विधिवत सूचना दे दी जाएगी।
ये भी पढ़े: Saraikela Police Transfer: पुलिस अधीक्षक के आदेश से पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version