Gamhariya: बड़ा गम्हरिया स्थित सामुदायिक भवन में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार के साथ स्थानीय दुकानदारों की बैठक हुई। बैठक में दुकानदारों तथा दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई।
इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि सभी दुकानदार भयमुक्त वातावरण में निर्भीक होकर अपना व्यवसाय करें। पुलिस प्रशासन की ओर से उन्हें पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाएगी उन्होंने सभी दुकानदारों को अपना-अपना सीसीटीवी कैमरा दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। इस मौके पर दुकानों को रात्रि में देखभाल करने के लिए दो सुरक्षा गार्ड रखने पर सहमति बनी जिसका वेतन दुकानदारों द्वारा आपसी सहयोग से दिया जाएगा। इस दौरान दुकानदारों द्वारा सर्वसम्मति से बड़ा गम्हरिया दुकानदार संघ नामक एक कमेटी का गठन किया गया। उक्त कमेटी में सर्वसम्मति से शंकर बर्मन को अध्यक्ष, पवन अग्रवाल को सचिव तथा अविनाश कुमार पाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया। बैठक में गोविंद प्रसाद, रतन वर्मा, अतिन शर्राफ, किशोर कुमार, दीपक घँटी, आकाश कुमार, सुनील कुमार प्रसाद, प्रकाश कुमार, हरेकृष्ण स्वर्णकार, मनोरंजन स्वर्णकार, नकुल पाल, लखीपदो मल्लिक, मुनीलाल, मृत्यंजय कुमार समेत काफी संख्या में स्थानीय दुकानदार उपस्थित थे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version