Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में हुए गोली मारकर हत्या और फायरिंग मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. दोनों आपराधिक घटनाओं में शामिल 9 अपराधियों को आदित्यपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें : Adityapur Gangwar murder: आदित्यपुर में गैंगवार: हत्या आरोपी फरार स्क्रैप कारोबारी के क़रीबी को गोली मार उतारा मौत के घाट, जाने पुरा मामला

आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्पनापुरी में बीते बुधवार रात पहाड़ी के पास हुए स्क्रैप व्यवसायी विक्की नदी के सहयोगी विवेक सिंह की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए कुल 7 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनमे मुख्य रूप से सुशांत सिंहदेव उर्फ टूना सिंह, सोनू वर्मा, दु:शासन महतो, सूरज तांती, जयप्रकाश महतो, राजेंद्र महंत, मानसिंह मुर्मू शामिल है. गैंगवार में हुए हत्याकांड का खुलासा करते हुए सरायकेला पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने बताया कि एसडीपीओ संतोष मिश्रा के नेतृत्व में हत्याकांड उद्वेदन को लेकर एसआईटी का गठन किया गया था. जिसमें टीम ने 3 दिन के अंदर हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से तीन कंट्री मेड पिस्तौल, दो देसी कट्टा, 14 ज़िंदा कारतूस, दो बोतल बम, हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किया है. हत्याकांड के कारणों का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि स्क्रैप कारोबारी अपराधी विक्की नंदी ने बीते दिनों कदमा थाना क्षेत्र में भोलू कुम्भकार उर्फ तारिणी की हत्या करवाई थी. इसका बदला लेने कार्तिक मुंडा और सागर लोहार गिरोह से जुड़े इन अपराधियों ने विवेक सिंह की प्रतिशोध में हत्या की थी.

बरामद पिस्टल और कारतूस

स्क्रैप कारोबार में वर्चस्व को लेकर रॉकी कालिंदी और बेटे पर चली थी गोली

आदित्यपुर थाना क्षेत्र के शांति नगर में बीते दिनों स्क्रैप व जमीन कारोबार से जुड़े रॉकी कालिंदी समेत उसके 5 वर्षीय बेटे पर फायरिंग मामले में भी पुलिस को सफलता हाथ लगी है. जिसमें पुलिस ने घटना में शामिल झामुम नेता राजेश गोप सहयोगी सदन गोप को गिरफ्तार किया है. शांति नगर के रहने वाले रॉकी कालिंदी की अदावत स्क्रैप जमीन कारोबार को लेकर झामुमो नेता राजेश गोप से बढ़ी थी. इसके चलते उसने टारगेट करते हुए फायरिंग की थी. जिसमें पिता पुत्र घायल हुए थे. पुलिस के गिरफ्त में आए झामुमो नेता समेत सहयोगी ने गोली चलाने की बात स्वीकार की है. हालांकि इस घटना कांड में एक अन्य अपराधी अजय टुडू शामिल है जो फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है. दोनों ही घटना कांड का उद्वेदन होने पर सरायकेला पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पदाधिकारी के कार्यों की सराहना की.

इसे भी पढ़ें : Kharsawan: बंद अभिजीत प्लांट से चुराए स्क्रैप लोड पिकअप वैन के साथ दो चोर गिरफ्तार

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version