Adityapur: नशा का सफेद जहर ब्राउन शुगर के खिलाफ आदित्यपुर पुलिस ने बड़ा प्रहार किया है। पुलिस ने कुख्यात पेडलर डॉली प्रवीण के पुत्र शाहबाज खान उर्फ गुड्डू तथा आसुमान बीबी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं। 

ये भी पढे: Adityapur arrest in brown sugar:आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से रांची और गुमला के युवक ब्राउन शुगर खरीदते गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुस्लिम बस्ती से गिरफ्तार किया है। पुलिस इसके पास से 113.44  ग्राम ब्राउन शुगर तथा 1 लाख 49 हजार 7 सौ 80 रुपए  कैश बरामद किया है। ब्राउन शुगर का बाजार में मूल्य 22 लाख 68 हजार बताया जा रहा है।  पुलिस ने  अबतक की सबसे बड़ी कारवाई की है।  आदित्यपुर थाना में मामले का उद्भेदन करते हुए एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर यह कारवाई की है। उन्होंने बताया की  ब्राउन शुगर नशे के खिलाफ पुलिस की अभियान जारी रहेगी। बीते दो माह में ब्राउन शुगर बेचनेवाले 14 आरोपी को जेल भेज चुकी है। उन्होंने बताया की नशे के कारोबारियों के खिलाफ पीआईटी एनडीपीएस के नए कानून के तहत कारवाई का प्रस्ताव भेजा गया है। एसपी ने बताया की जो आरोपी गिरफ्तार हो रहे है उनका सीडीआर खंगाला जा रहा है। कहा की जिला पुलिस का प्रयास है की इनके खेत तक जाकर इस कारोबार को पूरी तरह से ध्वस्त करने का। छापेमारी अभियान में  आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, धीरांजन कुमार, रंजित कुमार सिंह, समा लकड़ा, नीतीश पांडे, राघवेंद्र, शिवशंकर दास आदि शामिल थे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version