Adityapur (आदित्यपुर): कांग्रेस प्रदेश महासचिव सह अखिल पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह का अभिनंदन पंचायत परिषद जिला इकाई ने किया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार संजय मिश्रा बतौर अतिथि शामिल हुए।

ये भी पढ़े: Adityapur: युवा शक्ति दिवस के रूप में मना कांग्रेस महासचिव अजय सिंह का जन्मदिन , युवा संघर्ष कर मुकाम हासिल करें: अजय सिंह
प्रभात खबर के संपादक संजय मिश्रा का अभिनंदन करते अजय सिंह
अजय सिंह का अभिनंदन करते पंचायत परिषद के सदस्य
कार्यक्रम के दौरान परिषद के कार्यकर्ताओं ने एक एक कर मुख्य अतिथि संजय मिश्रा और अजय सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजय सिंह ने कहा की ये नौजवानों को एक अच्छा व्यक्तित्व देना हम सब का कर्तव्य है। नौजवानों को नशा मुक्त रखना और राजनीति के गिरावट के दौरान में इन युवाओं को बेहतर संस्कार देना है ताकि भविष्य में ये एक अच्छा राजनीतिज्ञ बन सकें। सामाजिक तौर पर ये युवा एक अच्छा नेता बने ये हमलोग का लक्ष्य है।आदित्यपुर के आई टाईप स्थित अजय सिंह के आवास के पास आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में युवा बधाई देने पहुंचे थे, जहां अजय सिंह को भगवान श्री कृष्ण का तस्वीर भेंट कर व माला पहनाकर सम्मानित किया. इस मौके पर युवाओं ने कहा कि अजय भैया हम सब के राजनीतिक गुरु ही नहीं, बल्कि एक आदर्श जीवन कैसा जीना है और अपने परिवार, समाज व राष्ट्र का किस तरह से बेहतर कर सके. इसके बारे में हर एक बात को बताते हैं. दीपक महतो ने कहा कि मैं समझता हूं कि युवा एक कच्ची मिट्टी की तरह होता है और इसको जिस तरह से सांचे में डालेंगे उस तरह हो जायेगा. आज की राजनीतिक जीवन की परिस्थिति में भी हजारों युवा अजय भैया के साथ जुड़कर परिवार व समाज निर्माण में बेहतर करने का कार्य कर रहे है. वे सही मायने में हम युवाओं के रोल मॉडल हैं. वहीं अजय सिंह ने युवाओं को उनके प्रति अपार स्नेह पर आभार जताया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभात खबर के स्थानीय संपादक संजय मिश्रा उपस्थित थे और उन्होंने भी युवाओं को संबोधित किया. इस मौके पर खुर्शीद आलम, दीपक महतो, इमरान, विशाल सिंह, युवराज सिंह, वीरेंद्र गोप, विक्की बानरा, अख्तर, रामचंद्र चाकी, रोशन गुप्ता व गौतम पांडे आदि सदस्य मौजूद थे.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version