Saraikela:- आदित्यपुर के भाटिया स्थित गांधी आईटीआई में आईटीआई के छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा चल रही है. परीक्षा आदित्यपुर के रेनटेक इंस्टीट्यूट में चल रहा है. गांधी आईटीआई के इलेक्ट्रिशियन और फीटर ट्रेड के 55 छात्र हिस्सा ले रहे हैं. जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके यहां कुल 67 छात्र अध्ययनरत हैं. जिसमें से 14 छात्र अनुपस्थित रहे. उन्होंने बताया कि प्रैक्टिकल परीक्षा में इलेक्ट्रिशियन के 31 और फीटर के 24 छात्र हिस्सा ले रहे हैं. इन सभी छात्रों का सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) परीक्षा 20 अगस्त से होगी. बता दें भारत सरकार ने अब आईटीआई को अखिल भारतीय व्यावसायिक शिल्प नाम दिया है जिसके तहत सब ऑनलाइन टेस्ट लिए जाते हैं, जो कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होता है.

बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि 16 अगस्त तक, कोल्हान यूनिवर्सिटी में 100 सीटों के लिए 27 अगस्त को ली जाएगी परीक्षा

बीएससी नर्सिंग में प्रवेश परीक्षा के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन लेने की तिथि 16 अगस्त तय की गई है, आवेदक हाथों हाथ 20 अगस्त तक कोल्हान यूनिवर्सिटी में जमा कर सकते हैं. बता दें कि कोल्हान यूनिवर्सिटी में बीएससी नर्सिंग के मात्र 100 सीट हैं, जिनमें 40 सीट टाटा मेन हॉस्पिटल की नर्सिंग कॉलेज के लिए और 60 सीट आदित्यपुर स्थित गांधी नर्सिंग कॉलेज के लिए सुरक्षित हैं. आवेदन भरने के बाद कोल्हान यूनिवर्सिटी 27 अगस्त को प्रवेश परीक्षा लेगी और 30 अगस्त को रिजल्ट हो जाएगा. यह जानकारी गांधी कॉलेज के निदेशक संतोष गुप्ता ने दी.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version