Adityapur (अदित्यपुर) : अदित्यपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय प्रवीण सिंह की याद में फ्रेंडशिप डे के मौके पर प्रति वर्ष की तरह रविवार को भी मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन भगवती एंक्लेव स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया. जिसमें रांची के सांसद सह राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर के घाटों पर तैनात रहेंगे तैराक, थाना प्रभारी राजन कुमार ने छठ पूजा समितियों में बांटे लाइफ गार्ड सामग्री

स्वागत करते अरविंद सिंह

ईचागढ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के छोटे भाई स्वर्गीय प्रवीण सिंह की याद में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं. रक्तदान शिविर उद्घाटन समारोह के उपलक्ष पर राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ ने रक्तदाताओं से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया. इससे पूर्व स्वर्गीय प्रवीण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि कन्यादान एवं गोदान के समक्ष है रक्तदान। रक्तदान कर हम न सिर्फ किसी की जीवन बचाते हैं बल्कि दूसरों के लिए रोल मॉडल बनते हैं। इन्होंने बताया कि अपने जीवन काल में अब तक 32 रक्तदान कर सुख की अनुभूति प्राप्त की है।

यह नया भारत है आंख से आंख मिलाने वाला, डरने वाला भारत नहीं

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने अपने संबोधन में कहा कि आज का आधुनिक भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है।रक्षा के क्षेत्र में हम एक शक्ति के रूप में उभरे हैं ।यह नया भारत है आंख से आंख मिलाने वाला भारत। यह भारत किसी के सामने हाथ फैलाने वाला नहीं है। सैन्य सुरक्षा के मामले में भी हम अव्वल साबित हो रहे हैं। संजय सेठ ने पूर्व की सरकारो पर तंज कसते हुए कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों ने सेना सम्मान को भी धूमिल करने का काम किया है। बोफोर्स घोटाले कर देश की सुरक्षा को धूमिल किया गयाम संजय सेठ ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का सर्वोच्च मान रख रही है इस वर्ष भी 9 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत लोग अपने घर कार्यालय में तिरंगा झंडा फहराकर सेना को सम्मान दें।

आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र को मिले सैन्य उपकरण निर्माण के अवसर: अरविंद सिंह

रक्तदान शिविर उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि एशिया महादेश सबसे बड़े सूक्ष्म एवं लघु औद्योगिक क्षेत्र में शामिल आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के हजारों कल कारखाने को डिफेंस के लिए उपकरण बनाने का एक अवसर सरकार प्रदान करें ।बेहतरीन मशीनरी कार्यकर आज औद्योगिक क्षेत्र एशिया महादेश में अलग पहचान बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा होता है तो रोजगार के भी अवसर प्रदान होंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि जमशेदपुर में सर्वाधिक रक्तदान शिविर होते हैं। जिसका नतीजा है कि रक्तदान के मामले में जमशेदपुर पूरे भारत में नंबर वन है। जमशेदपुर ब्लड सेंटर भारत का नंबर वन सेंटर है जहां सर्वाधिक रक्त संग्रह होता है।समारोह के दौरान ही अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के भतीजे अंकुर सिंह ने भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ को स्मृति चिन्ह देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस बीच मंत्री संजय सेठ ने पीठ थप-थपाकर अंकुर सिंह का मनोबल बढ़ाया.

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

समरोह में एके श्रीवास्तव, भाजपा सरायकेला- खरसावां के जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव, जमशेदपुर भाजपा महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, आरका जैन के निदेशक अमित सिंह, सोना यूनिवर्सिटी के प्रभाकर सिंह, आरवीएस के भरत सिंह, इंडो डेनिस टूल रूम के एमडी दयाल, एनआइटी के डीन एसबी प्रसाद, गायत्री शिक्षा निकेतन के सत्यप्रकाश सुधांशु, सेंट्रल पब्लिक स्कूल के हरेराम सिंह, शंभू सिंह, डॉ मृत्युंजय कुमार, गणेश माहली, रमेश हांसदा, पोटका के भाजपा नेता होपना माहली, उपेंद्रनाथ सिंह सरदार आदि मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें : http://Adityapur Building Fire: बिल्डिंग के दूसरे तल्ले में लगी भीषण आग, देर रात मची अफरा-तफरी

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version