Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों गजब का खेल चल रहा है, अवैध धंधों को ढकने पुलिस द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. अवैध बालू खनन ,उठाव संबंधित मामले सामने आने के बाद पुलिस सड़क पर कानून की सेखी बघारती है, लेकिन अवैध बालू उठाव रोकने कोई कारगर उपाय नहीं करती, प्रमुख पत्र -पत्रिकाओं में खबरें प्रकाशित होने के बाद एक दिन ही पूर्व आदित्यपुर पुलिस हरकत में आई है और साल्डीह बस्ती नदी किनारे से कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है, इसके बाद तथा कथित लोग और बालू अवैध व्यापार रैकेट चलाने वाले लोगों ने प्रेशर पॉलिटिक्स का प्रयास किया है.
2 दिन पूर्व सालडीह बस्ती नदी किनारे से बोरा में भरकर बड़े पैमाने पर अवैध बालू उठाव संबंधित खबरें मीडिया में प्रकाशित होने के बाद बालू धंधे से जुड़े मजदूरों को बालू माफिया और रैकेट संचालकों ने मोहरा बनाकर इस्तेमाल किया है, सोमवार को दर्जनों मजदूरों को थाने भेज कर इमोशनली प्रेशर बनाने का का प्रयास किया ,लेकिन पुलिस के वरीय पदाधिकारी के निर्देश का हवाला देकर सभी को बैरंग थाने से लौटा दिया गया.
जो गलत है वह गलत है, नहीं होगा अवैध व्यापार:एसपी
इधर पूरे प्रकरण पर सरायकेला एसपी डॉ.विमल कुमार का कहना है कि गलत काम को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अवैध धंधे संचालित नहीं होंगे, अवैध व्यापार संचालन को लेकर अगर कोई गलत हथकंडा अपनाएगा तो उसे भी चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.