Adityapur:आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सापड़ा रोड से 22 फरवरी को अवैध बालू उठाव करते ट्रैक्टर को पहले पुलिस द्वारा पकड़े जाने, बाद में सीओ कार्यालय से जिला खनन पदाधिकारी को रिपोर्ट सुपुर्द किए जाने मामले मे जो बात सामने आयी है. वह चौंकाने वाली है. अवैध खनन में लगे बालू ट्रैक्टर को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसा थाना और अंचल कार्यालय से जिला खनन विभाग को भेजे गए रिपोर्ट से जाहिर होता है.
सपड़ा रोड में ज़ब्त ट्रेक्टर और बालू से निकलता पानी
दरअसल 22 फरवरी को आदित्यपुर थाना द्वारा अवैध बालू ट्रैक्टर जब्त किए जाने की बात कहकर सीओ कार्यालय को रिपोर्ट किया गया था. पहले थाना द्वारा बताया गया था कि ट्रैक्टर के पास चालान नहीं है. बाद में देर शाम सीओ कार्यालय में चालान भी जमा किया गया जो पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला से निर्गत किया गया है. थाना द्वारा तैयार किए गए शिकायत पत्र और ट्रैक्टर मालिक द्वारा जमा किए गए पश्चिम बंगाल पुरुलिया जिला के चालान के साथ सीओ कार्यालय द्वारा जिला खनन पदाधिकारी को जांच उपरांत कार्रवाई को लिखा गया. लेकिन चालान में जिस गाड़ी का उल्लेख है उसका नंबर JH05CK 5831 हैं और यह हाईवा गाड़ी है. चालान में 400 सीएसटी बालू होने का जिक्र है. जबकि पकड़ा गया गाड़ी ट्रैक्टर जिसमें केवल 100 सीएफटी ही बालू लोड होता है. इधर डीएमओ कार्यालय द्वारा वापस सीओ कार्यालय को पकड़े गए ट्रैक्टर के वैध चालान संबंधित रिपोर्ट भेजे जाने को कहा गया है.
सीओ ने कहा गलती से भेजा रिपोर्ट, दोबारा भेजेंगे रिपोर्ट
मामले को लेकर जब गम्हरिया अंचलाधिकारी मनोज कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि चालान की जांच इन्होंने नहीं की थी और गलती से इसे जिला खनन पदाधिकारी कार्यालय भेज दिया गया है. सीओ ने बताया कि वापस से मामले की जांच की जाएगी और ट्रैक्टर का वैध चालान नहीं मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा. गौरतलब है कि खनन विभाग द्वारा अवैध बालू ट्रैक्टर को 10 हज़ार का फाइंन किया जाता है जिसमें ट्रैक्टर मालिक द्वारा कोर्ट से शपथ पत्र दायर करना पड़ता है कि दोबारा ये अवैध खनन नहीं करेंगे.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version