Adityapur:आदित्यपुर नगर निगम द्वारा बीते गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जाने के बाद चार दिन मोहलत पूरा होने पर मंगलवार से दोबारा अभियान की शुरुआत की जानी है। इससे पूर्व आदित्यपुर थाना रोड व आसपास क्षेत्र में बसे दुकानदारों ने अभियान का कड़ा विरोध किया है।

आदित्यपुर थाना रोड में बसे दुकानदारों ने मंगलवार को सैकड़ो की संख्या में आदित्यपुर थाना पहुंचकर नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरुद्ध गोलबंद होकर इसे तत्काल रोक जाने की मांग की है। दुकानदारों का कहना है कि वे बरसों से यहां अपनी दुकान चलाकर परिवार का पेट पाल रहे हैं। नगर निगम ने दुकानदारों को व्यवस्थित तरीके से बसाने की कोई योजना नहीं बनाई, और अब सड़क जाम के नाम पर उजाड़ने का प्रयास किया गया है। जिसका कड़ा विरोध करते हैं। इधर मंगलवार को अभियान चलने से पूर्व आदित्यपुर नगर निगम की उपनगर आयुक्त पारुल सिंह आदित्यपुर थाना पहुंची है। फिलहाल अभियान शुरू नहीं हुआ है।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version