आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 13 के सालड़ीह बस्ती में जन्माष्टमी और दुर्गा पूजा कमिटी के जमीन को पुजारी के पुत्र द्वारा बेचे जाने के विरुद्ध बस्तीवासियो में भारी आक्रोश है, इसे लेकर बस्ती वासियों ने बैठक कर कड़ा विरोध किया है।
इसे भी पढ़े:-
Adityapur Public Outcry: आदित्यपुर नगर निगम के विरुद्ध फूटा जन आक्रोश, सड़क जाम कर होगा आंदोलन
प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्यपुर सालडीह बस्ती में तकरीबन 45 वर्ष पूर्व जन्माष्टमी और दुर्गा पूजा कमेटी के पास की जमीन को पुजारी दुर्योधन कर नमक व्यक्ति को दिया गया था, पुजारी दुर्योधन कर के निधन होने के एक वर्ष बाद पुत्र श्रीधर कर द्वारा स्थानीय पूजा कमेटी को बिना सूचित किया जमीन बेचने की तैयारी शुरू की गई, इस बीच अनिल साहू नामक व्यक्ति द्वारा उक्त जमीन पर अपने दावेदारी की गई, जिसका बस्ती वासियों द्वारा कड़ा विरोध किया गया, इसे लेकर स्थानीय पूर्व वार्ड पार्षद नील पद्मविश्वास ,कुड़मी सेना (टोटोमिक) के केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो के नेतृत्व में बैठक का आयोजन कर एक शिकायत पत्र गम्हरिया अंचलाधिकारी, आदित्यपुर थाना और नगर निगम को दिया गया है.पूरे मामले पर लालटू महतो का कहना है कि वर्षो पूर्व पुजारी परिवार को जमीन बस्ती वासियों द्वारा पूजा पाठ के उद्देश्य से दी गई थी जिसे बेचे जाने का पुरजोर विरोध किया जाएगा।