Adityapur: लालू विचार केंद्र, झारखंड प्रदेश द्वारा आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह लालू  विचार केंद्र के संयोजक पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में राजद सुप्रीमो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के 77 वें जन्मदिन के अवसर पर 77 पाउंड का केक काटकर धूमधाम से मनाया गयाl 
ये भी पढ़ें: Adityapur RJD Victory celebration: जनता ने मोदी के गारंटी को नकारा, केंद्र में बनेगी INDIA की सरकार- पुरेंद्र, जोबा मांझी की जीत पर बांटा लड्डू

केक काटने से पूर्व पुरेंद्र नारायण सिंह ने लालू प्रसाद यादव के माथे पर तिलक लगाया एवं उनकी आरती उतार कर पूजा अर्चना कीl लालू विचार केंद्र के कार्यकर्ताओं ने केक कटिंग के उपरांत लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं एवं ईश्वर से उनके दीर्घायु होने की कामना कीl इस अवसर पर लालू विचार केंद्र के कार्यकर्ताओं ने पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में लालू प्रसाद यादव की नीतियों, सिद्धांतों और कार्यक्रमों को अपनाने और जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लियाl पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि लालू विचार केंद्र, झारखंड प्रदेश द्वारा पूरे देश में जातीय जनगणना कराने एवं आबादी के आधार पर सरकारी नौकरियो तथा  निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन प्रारंभ किया जाएगाl उन्होंने कहा कि राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आबादी के आधार पर एसटी एससी ओबीसी को विधानसभा, विधान परिषद, लोकसभा, राज्यसभा में आरक्षण को लेकर भी आंदोलन शुरू किया जाएगाl


लाल के जन्मदिन पर बधाई गीत की लॉन्चिंग

जन्मदिन समारोह में लालू विचार केंद्र के कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद यादव और राजद के ऊपर गाए गए गीतों पर खूब थीरकते नजर आएl कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी के सुप्रसिद्ध युवा गायक श्री राजेश रसिक द्वारा लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के अवसर पर गाए गए गीत  “बधाई जन्मदिन के”  यूट्यूब पर अतिथियों द्वारा लांच किया गया l इस मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव, प्रदेश महासचिव वीरेंद्र यादव, प्रदेश सचिव राजेश यादव, प्रदेश सचिव देव प्रकाश, पद्मश्री श्रीमती छुटनी महतो, युवा राजद जिला अध्यक्ष उदित यादव, शिक्षाविद एस डी प्रसाद, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, सत्येंद्र प्रभात, राजेश्वर पंडित, एस एन यादव, मनोज चौरसिया, उमाशंकर राम, सिद्धनाथ सिंह यादव, यदुनंदन राम आदि उपस्थित थे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version