ADITYAPUR: आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर विकास समिति आदित्यपुर- 2 स्थित वार्ड संख्या- 32 सहित आदित्यपुर नगर परिषद के सभी वार्डों में अलाव हेतु 20 क्विंटल लकड़ी का वितरण करेगी. इसकी शुरुआत इन्होंने मंगलवार को वार्ड संख्या 32 से प्रारंभ की.
पुरेन्द्र नारायण सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष
 पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि नगर निगम द्वारा ठंड से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था “ऊंट के मुंह में जीरा” जैसी की गई थीl एक-दो दिन कुछ जगहों पर अलाव जलाया गया, जबकि ठंठ अभी भी चरम सीमा पर हैl उन्होंने कहा कि कम से कम 15 दिन और अलाव की व्यवस्था निगम निगम द्वारा किया जाना चाहिएl उन्होंने बतलाया कि अलाव के स्थान चिन्हित करने हेतु आदित्यपुर -2 के समाजसेवियों से स्थल चयन हेतु सुझाव मांगा गया थाl सभी से प्राप्त सुझावों के आधार पर चिन्हित किए गए स्थानों पर कल 20 दिसंबर से अलाव हेतु लकड़ी उपलब्ध करा दिया जाएगाl आज पहले दिन वार्ड संख्या- 32 में अलाव की व्यवस्था की गयीं. बाद में अन्य स्थानों पर भी आवश्यकता और आम जनता के डिमांड के अनुसार व्यवस्था की जाएगी.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version