1

Aditypur: भारतीय कृष्ण भावनामृत संघ ने बुधवार को राधा अष्टमी के मौके पर केक काटा और राधा रानी का जन्मदिन मनाया. इस बीच भक्तों के बीच महाप्रसाद बांटा गया.

ये भी पढ़े: Adityapur Rukmini Vivaah: श्री कृष्ण रुक्मिणी भव्य रथ यात्रा सह रुक्मिणी विवाह 10 को, तैयारी में जुटा संघ

राधा अष्टमी पर प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालुओं

कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक अमित सिंह उर्फ बॉबी ने बताया कि आज राधा अष्टमी के मौके पर यहां भगवान जगन्नाथ स्वरूप भगवान श्रीकृष्ण के साथ उनके बड़े भाई बलभद्र औऱ माता लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की गई. साथ ही मैया राधा रानी का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया है. इस आयोजन में आज कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अजय सिंह भी शामिल हुए और पूजा अर्चना कर महाप्रसाद ग्रहण किया.

रात में रुक्मिणी-श्रीकृष्ण विवाह समारोह हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया था। साथ ही सालडीह हरि मंदिर से रथ यात्रा निकालकर दो दिवसीय राधा अष्टमी का आयोजन का शुभारंभ हुआ था. भारतीय कृष्ण भावनामृत संघ वर्ष 2020 से हर वर्ष राधा अष्टमी रुक्मिणी-श्रीकृष्ण विवाह कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से करती है. यह आयोजन आदित्यपुर टाटा कांड्रा मुख्य मार्ग पर अवस्थित अटल पार्क में संपन्न होता है. जिसमें हजारों श्रीकृष्ण भक्त शामिल होते हैं.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version