1

• रथ यात्रा से शुरू हुआ महोत्सव, महाप्रसाद वितरण तक रही भक्तों की भीड़

आदित्यपुर। आदित्यपुर में रविवार को भारतीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) की ओर से राधा अष्टमी का पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर हजारों श्रद्धालु एकत्र हुए और राधा रानी के जन्मोत्सव में शामिल होकर पूजा-अर्चना की। आयोजन स्थल पर महाप्रसाद वितरण के दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

भजन करते इस्कॉन के विदेशी श्रद्धालु

ये भी पढ़े:- Adityapur Radha Ashtami Rath yatra:राधा अष्टमी पर निकली भव्य रथ यात्रा, शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन

कार्यक्रम का आयोजन एस-टाइप दुर्गा पूजा मैदान के समीप स्थित पार्क मैदान में किया गया। मुख्य संरक्षक अमित सिंह उर्फ बॉबी ने बताया कि राधा अष्टमी पर भगवान जगन्नाथ स्वरूप भगवान श्रीकृष्ण, उनके बड़े भाई बलभद्र और माता लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित कर विधि-विधान से पूजा की गई। इसके बाद मैया राधा रानी का जन्मोत्सव भक्तिभाव और उल्लास से संपन्न हुआ।

भक्तों की भीड़

भक्तों ने बताया कि राधा अष्टमी केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं बल्कि आस्था और संस्कृति का संगम है। सुबह से ही क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से श्रद्धालु आयोजन स्थल पर पहुंचने लगे थे। सभी ने मिलकर पूजा-अर्चना की और महाप्रसाद ग्रहण कर स्वयं को धन्य माना। कार्यक्रम के दूसरे दिन यानी शनिवार की रात को रुक्मिणी-श्रीकृष्ण विवाह समारोह का आयोजन भी किया गया। दुल्हा-दुल्हन के रूप में सजे स्वरूपों को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। विवाह की रस्में बड़े ही हर्षोल्लास और भक्ति भावना के साथ पूरी की गईं। वहीं आयोजन से पूर्व सालडीह हरि मंदिर से भव्य रथ यात्रा निकाली गई थी, जिसने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय वातावरण से सराबोर कर दिया।

महाभोग प्रसाद ग्रहण करने कतर में खड़े श्रद्धालु
कार्यक्रम में शामिल अतिथि

गौरतलब है कि इस्कॉन वर्ष 2019 से लगातार राधा अष्टमी और रुक्मिणी-श्रीकृष्ण विवाह महोत्सव का आयोजन करता आ रहा है। यह परंपरा अब क्षेत्र में भक्ति और सांस्कृतिक उत्सव का प्रतीक बन चुकी है।

कार्यक्रम में भक्तों के साथ-साथ कई गणमान्य लोग और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। महाभोग प्रसाद वितरण के दौरान इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजय सिंह, भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह, एसिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, विनोद सिंह, संजय सिंह और कांग्रेस नेता रविंद्र झा उर्फ नट्टू झा मौजूद रहे। इनके अलावा भी बड़ी संख्या में कोल्हान के सामाजिक कार्यकर्ता, राजनेता और स्थानीय लोग आयोजन का हिस्सा बने।भक्तों ने इस आयोजन को अविस्मरणीय बताया और कहा कि इस तरह के धार्मिक उत्सव न केवल श्रद्धालुओं को ईश्वर से जोड़ते हैं बल्कि समाज में एकता और भाईचारे का संदेश भी देते हैं।

http://Adityapur Radha Ashtami Rath Yatra : राधाअष्टमी, रुक्मिणी रथ यात्रा में उमड़ा भक्तो का सैलाब, शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा-गीता कोड़ा

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version