Adityapur: आदित्यपुर दो रोड नंबर 31-32, रायडीह स्थित मैदान में भगवती क्लब द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल के निर्माण हेतु रविवार को विधिवत रूप से भूमिपूजन किया गया. भूमिपूजन पं सत्यनारायण चौबे व कृष्ण कुमार झा ने संपन्न कराया. 

ये भी पढे: आदित्यपुर सार्वजनिक काली पूजा कमेटी फुटबॉल मैदान का हुआ भूमिपूजन, गोल्डेन जुबली मनाएगी पूजा कमिटी

इस मौके पर संघ के अध्यक्ष व अधिवक्ता ओमप्रकाश ने बताया कि भगवती संघ द्वारा वर्ष 2007 से दुर्गा पूजा होना शुरू हुआ है और इस वर्ष 17 वां वर्ष पूजा हो रहा है. उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर को प्रातः 5 बजे से कलश स्थापना के साथ मां का विधिवत आराधना शुरू हो जायेगी, जो 24 अक्टूबर को विजयादशमी के साथ समापन होगा. उन्होंने बताया कि महाअष्टमी व महानवमीको महाभोग का वितरण किया जायेगा. इस मौके पर अध्यक्ष ओमप्रकाश, वरीय उपाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता, कमल राहा, पप्पू रजक, अमरेश कुमार, महासचिव दीपक कुमार झा, अजय कुमार सिंह, नवीन कुमार, सचिव दिवाकर कुमार, विवेक प्रसाद, प्रेस प्रवक्ता अंकित कुमार व दुर्गेश मिश्रा, मुख्य कोषाध्यक्ष अशोक कुमार व कोषाध्यक्ष गौरव गुप्ता आदि मौजूद थे. यहां बता दें कि इस वर्ष देवी का आगमन एवं विदाई दोनों ही घोड़ा पर हो रहा है.

ये भी पढ़े: Saraikela Central Durga Puja Committee: सरायकेला-खरसावां केन्द्रीय दुर्गा पूजा कमेटी की बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय 

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version