सरायकेला: आदित्यपुर स्टेशन से गम्हरिया जंक्शन के बीच पोल संख्या 258/22–24 के पास एक अज्ञात पुरुष का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 7 बजे जब स्थानीय लोगों की नजर रेलवे ट्रैक पर पड़ी, तो वहां का दृश्य अत्यंत भयावह था। एक पुरुष का शव पूरी तरह नग्न अवस्था में पड़ा था और उसका सिर धड़ से अलग हो चुका था। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।
Gamharia Unidentified Body Found: बीरराजपुर स्टेशन के पास मिला अज्ञात शव, बरगद के पेड़ पर मिला फंदा
सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद तिर्की अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से शव को अपने कब्जे में लिया और आसपास के साक्ष्यों को इकट्ठा करना शुरू किया। थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और शिनाख्त के लिए आसपास के गांवों और थानों में सूचना भेज दी गई है।
क्षेत्र में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस फिलहाल दो मुख्य बिंदुओं पर जांच कर रही है: क्या यह किसी ट्रेन की चपेट में आने से हुआ एक दर्दनाक हादसा है, या फिर साक्ष्य छिपाने की नीयत से हत्या कर शव को पटरी पर फेंका गया है।

