Adityapur:रेलवे में ट्रेड यूनियन की मान्यता हासिल करने के लिए बुधवार से अगले 72 घंटे तक राष्ट्रीय स्तर पर 20 जोन में वोटिंग  किया जा रहा है इसी कड़ी में बुधवार 4 दिसंबर से आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के पास भी वोटिंग प्रक्रिया जारी की गई।

रेलवे में ट्रेड यूनियन की मान्यता हासिल करने के लिए चार पांच वह 6 दिसंबर को मतदान किया जा रहा है बुधवार से शुरू हुए मतदान प्रक्रिया में रेल कर्मियों ने हिस्सा लिया आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के पास दक्षिण पूर्व रेल मेंस यूनियन के जुड़े सदस्यों ने वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा लिया।लगातार तीन दिनों तक मतदान के बाद सभी मतपेटियां निर्धारित स्ट्रॉन्ग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी जायेगी. चुनाव का परिणाम सभी डिवीजन में काउंटिंग होने के बाद 12 दिसंबर को गार्डनरीच कोलकाता से शाम पांच बजे जारी की जायेगी.11 साल बाद यह चुनाव हो रहा है. इससे पहले यह चुनाव वर्ष 2013 में हुआ था. चुनाव लड़नेवाली यूनियन में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस, दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन, दक्षिण पूर्व रेलवे तृणमूल कांग्रेस, दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ, ट्रेड मेंटेनर्स एसोसिएशन समेत छह यूनियन शामिल है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version