Adityapur:झारखंड की जनता महागठबंधन की सरकार से त्राहिमाम कर रही है. भय, भ्रष्टाचार, आतंक से ग्रसित इस सरकार से लोग त्राहिमाम है यह बातें बिहार के खगड़िया से लोजपा(रा) सांसद राजेश वर्मा ने आदित्यपुर पहुंचने के दौरान कहीं.
खगड़िया से लोजपा सांसद राजेश वर्मा जमशेदपुर प्रवास कार्यक्रम के दौरान पहुंचे थे। जहां ये आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग स्थित एमपी सिटी में व्यवसायी -समाजसेवी मुकेश भगत के आवास पर परिजनों से मिलने पहुंचे थे. यहां पत्रकारों से बातचीत के क्रम में सांसद राजेश वर्मा ने कहा की झारखंड के चुनावी माहौल में जनता ने महागठबंधन की सरकार को बदलने का मूड बना लिया है. इन्होंने कहा कि झारखंड में 5 सालों में भ्रष्टाचार चरम पर रहा। जिससे आम जनमानस प्रभावित थे। इन्होंने दावा किया कि झारखंड में एनडीए गठबंधन की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है।
जन सुराज पार्टी पर निशान
सांसद राजेश वर्मा ने एक सवाल के जवाब में जन सुराज पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी गठन से पूर्व जिन बातों को प्रमुखता से रखा गया था। पार्टी आज उस उद्देश्य से भटक गई है। चुनाव लड़ना, संगठन बनाना सबका अधिकार है। लेकिन केवल स्वार्थ सिद्धि के लिए राजनीतिक दल का गठन करना जनता की स्वीकारता नहीं है। गौरतलब है कि खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने लोक आशा के महापर्व छठ पूजा के मौके पर नहाए खाए कद्दू -भात का प्रसाद मुकेश भगत के आवास पर ग्रहण किया. इस मौके पर इनका स्वागत करने मदन प्रसाद, श्रवण कुमार, राजेश कुमार, राजेश कुमार मुन्ना, नितिन मुकेश, कुमार बिपिन बिहारी, अर्णव, गुड्डू आदि उपस्थित थे।