आदित्यपुर। सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मंगलवार को आदित्यपुर-2 स्थित रोड नंबर 13+14 के राम मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की।
भारतीय जनता पार्टी आदित्यपुर -2 द्वारा आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में विधायक के हाथों क्षेत्र के करीब 3000 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल और साड़ियों का वितरण किया गया।
पर्व के इस अवसर पर उपहार पाकर स्थानीय जनता के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चंपाई सोरेन ने सभी को टूसू और मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि त्योहार खुशियां बांटने का नाम है और वे सदैव अपने क्षेत्र की जनता की खुशहाली और सेवा के लिए समर्पित रहेंगे।
हजारों की भीड़ को व्यवस्थित करने और कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा नेताओं की अहम भूमिका रही। इस दौरान निरंजन मिश्रा,पूर्व मंडल अध्यक्ष पंकज सिंह, प्रकाश रंजन, धनंजय कुमार, राकेश त्रिपाठी, दीपक सिंह, सुमित श्रीवास्तव, आशीष झा, रौशन कुमार, करुणालता मिश्रा, गोलू ठाकुर, बिरजू कुमार, धीरज मिश्रा और सूरज भोला ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस गरिमामयी अवसर पर क्षेत्र के कई वरिष्ठ नेता और गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से सुनील श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष अभिषेक विशाल, वकील सोरेन, बबलू नाथ सोरेन, पूर्व पार्षद प्रभासिनी कलुण्डिया, वरिष्ठ नागरिक संघ के राजमंगल ठाकुर, विजय सिंह, बाबू राव, जितेंद्र शुक्ला, विनोद शंकर मिश्रा, दिवाकर झा, बैकुंठ चौधरी, पंडित जयराम मिश्रा, रिंकू राय, इंद्रजीत तिवारी और पूर्व पार्षद सुधीर चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

