Adityapur: आदित्यपुर क्षेत्र में रामनवमी विसर्जन जुलूस को लेकर लोगों का जन सैलाब सड़कों पर उमड़ पड़ा विसर्जन जुलूस में हैरतअंगेज करतब देखने लोग शाम होते ही अपने-अपने घरों से बाहर निकले, वहीं सभी अखाड़ों में अतिथियों का पगड़ी पहनकर सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
ये भी पढ़ें: Adityapur immersion procession: आदित्यपुर में धूमधाम से निकाला रामनवमी विसजर्न जुलुस, पूरा क्षेत्र हुआ राममय
सतबहनी श्री श्री महावीर अखाड़ा समिति द्वारा रामनवमी झंडा विसर्जन जुलूस निकालने से पूर्व अखाड़े में खेल करतब और सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जहां अखाड़ा में खिलाड़ियों द्वारा लाठी शास्त्रों से खेल हुए यहां अखाड़ा के संयोजक व विहिप के वरिष्ठ नेता भगवान सिंह ने तलवारबाजी कर सभी को मंत्रमुग्ध किया ,आयोजित सम्मान समारोह में क्षत्रिय संघ के अध्यक्ष शंभु नाथ सिंह, विहिप के जिलाध्यक्ष राजू चौधरी, अनिल सिंह, आदि अतिथियो को पगड़ी व तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया इस मौके पर यहां मुख्य रूप से संयोजक भगवान सिंह, अध्यक्ष पंकज जी, उपाध्यक्ष माणिक चंद्र, अनिल प्रसाद, युवा अध्यक्ष चंदन सिंह, युवा उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह, सचिव ब्रजेश पति तिवारी, सह सचिव जितेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, अशोक सिंह, राजेश सिंह, सुरेश सिंह, धनंजय सिंह, अखिलेश्वर तिवारी, अमित, शुभम, कमल कुमार शामिल रहे.
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन से सीख लेने की जरूरत : गणेश महाली
रामनवमी के विसर्जन मौके पर स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन के द्वारा आदित्यपुर रोड नंबर 4 में शिविर लगाया गया, यहां भाजपा स्ट मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली समेत अन्य सम्मानित अतिथियों का स्वागत हुआ इस अवसर पर गणेश महली ने कहा कि भगवान श्रीराम के जीवन से सीख लेने की आवश्यकता है, प्रभु श्रीराम ने आदर्श जीवन हेतु कई सन्देश दिए है जो अनुकरणीय हैं, राम हमारे कण कण में है, हर जगह है, राम शास्तव हैं मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष ललन शुक्ला, डॉ नुकुल चौधरी, सुनील श्रीवास्तव, अमितेश अमर, जगदीश मंडल, शैलेश शर्मा, डॉ कुणाल वर्मा, रणधीर गुप्ता, शनि कुमार, प्रशांत पांडेय, मदन लाला, रंजन प्रजापति, मिंटू पांडेय, जितेंद्र शुक्ला आदि उपस्थित रहे