Adityapur: केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति, आदित्यपुर की बैठक आशियाना- सालडीह बस्ती स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में अध्यक्ष देवांगचंद्र मुखी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होने वाले रामनवमी महोत्सव की तैयारी के संबंध में विचार-विमर्श किया गया. साथ ही विभिन्न अखाड़ा समिति द्वारा झंडा जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. रामनवमी के अवसर पर महावीर झंडा जुलूस निकाला जायेगा.

इसे भी पढ़े:-

मंत्री दीपक बिरुवा का बंगाली सेवा समिति , चाईबासा ने किया स्वागत

बैठक में आदित्यपुर बस्ती स्थित लाईसेंसी दुर्गा मंदिर अखाड़ा, इमली चौक सार्वजनिक हनुमान अखाड़ा, जय हनुमान अखाड़ा रेलवे फाटक, चुना भट्ठा अखाड़ा, वनांचल बजरंग अखाड़ा सालडीह आशियाना एवं गैर लाइसेंसी अखाड़ा में आदित्यपुर सालडीह बजरंग अखाड़ा हरि मंदिर, लालू अखाड़ा चांदनी चौक मांझीटोला तथा आदित्यपुर दो स्थित लाईसेंसी भोला अखाड़ा व शिव काली मंदिर रोड नं 7 अखाड़ा जुलूस निकल रहा है. वहीं गम्हरिया क्षेत्र में तीन अखाड़ा समिति जुलुस निकाल रहा है. संचालन समिति के महासचिव श्रीराम ठाकुर ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सुभाष मोदी ने की. बैठक में भुगलू सोरेन, राजेश चौधरी, रामविचार राय, कमल महतो, बंटी सिंह व फूलन सिंह आदि उपस्थित थे. बैठक में कुछ अखाड़ा समिति के प्रतिनिधि व मंदिर कमेटी के लोग शामिल नहीं हो सके.

http://मंत्री दीपक बिरुवा का बंगाली सेवा समिति , चाईबासा ने किया स्वागत

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version