1

Ranchi:पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में कार्यरत कनीय अभियंताओं को सहायक अभियंता में पदोन्नति दिया गया है।

ये भी पढ़ें:- Adityapur PHED Office will shift Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिला में शिफ्ट होगा  पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का आदित्यपुर-जमशेदपुर ऑफिस, जन कल्याण मोर्चा ने निर्णय का स्वागत किया

चैतन्य मिश्रा का स्वागत करते परिजन

इसके तहत पूर्वी सिंह जिला अंतर्गत मुसाबनी प्रशाखा में पदस्थापित कनीय अभियंता चैतन्य कुमार मिश्रा को पदोन्नति देते हुए सहायक अभियंता में देते हुए अगले आदेश तक पदस्थापित किया गया है। श्री मिश्रा के सहायक अभियंता बनने पर उनके छोटे भाई सिंटू झा समेत ग्रीन हाईट सोसाइटी के प्रबुद्धजनों ने इनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। चैतन्य मिश्रा को फूल बुके देकर सम्मानित भी किया गया, इस मौके पर ललित सिंह, चाकी दा, शिव दिनकर, भगीरथ रवानी, प्रिया, पूनम, पांडे जी आदि उपस्थित थे।

सहायक अभियंता में पदोन्नत संजीत कुमार

आदित्यपुर निवासी संजीत कुमार भी बने सहायक अभियंता

आदित्यपुर निवासी पेयजल एवं स्वच्छता स्वर्णरेखा शीर्ष विभाग रांची में पदस्थापित कनीय अभियंता संजीत कुमार को भी प्रोन्नति देकर सहायक अभियंता बनाया गया है। यह भी अगले आदेश तक सहायक अभियंता के पद पर पदस्थापित रहेंगे। संजीत कुमार के परिजनों में खुशी की लहर है।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version