1

उद्योग, श्रम नियोजन, प्रशिक्षण तथा कौशल विकास मंत्री से मिले पुरेन्द्र, सौंपा माँग पत्र

Adityapur: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं के संबंध में  नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने राज्य के उद्योग, श्रम नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव से मुलाकात की तथा उन्हें माँग पत्र सौंपा.

ये भी पढ़ें:- Adityapur Industry Minister Sanjay Prasad Yadav Grand Welcome: 25 को जयप्रकाश उद्यान आदित्यपुर में उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव का होगा भव्य अभिनंदन- पुरेंद्र ,कार्यक्रम का शेड्यूल जारी

मंत्री संजय प्रसाद यादव का स्वागत करते पुरेन्द्र

माँग पत्र का अवलोकन करने के बाद उद्योग मंत्री ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में शीघ्र हीं आधारभूत संरचना (सड़क, नाली, साफ-सफाई, स्ट्रीट लाईट, हाई मॉस्ट लाईट) का काम शुरु कराने की बात कही. माँग पत्र में औद्योगिक क्षेत्र (प्रथम चरण से लेकर सातवें चरण तक) क्षेत्र में पूर्व से निर्मित सड़क और नालियों के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि क्षतिग्रस्त सड़कों की वजह से भारी वाहनों के आवागमन में दिक्कतें हो रही है, जिसका सीधा प्रभाव औद्ोयगिक उत्पादन के उपर पड़ रहा है. क्षेत्र की नालियाँ क्षतिग्रस्त हो चुकी है तथा सभी हाई मॉस्ट-स्ट्रीट लाईट भी बन्द हैं, जिसके कारण चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. विशेषकर रात्रि समय महिला कामगारों को आने-जाने में कई प्रकार की कठिनाईयाँ झेलनी पड़ती है.

फूड पॉर्क-दुकान की व्यवस्था की माँग


माँग पत्र में औद्योगिक क्षेत्र के सभी चरणों फूड पॉर्क की व्यवस्था करने तथा आवश्यकता अनुरुप दुकान की व्यवस्था सुनिश्चित करने की माँग भी की गई है, ताकि गरीब कामगारों, वाहन चालकों और विजिटर्स को नास्ता और भोजन की सुविधा उपलब्ध हो सके. वर्तमान समय में औद्योगिक क्षेत्र में कहीं भी कैंटीन की व्यवस्था नहीं है. और मजदूर भाई-बहनों के लिए दवा दुकान, पंक्चर दुकान, स्टेशनरी दुकान, चाय दुकान, दो पहिया वाहन रिपेयरिंग दुकान, गैरेज आदि का निर्माण भी किया जाना चाहिए.

औद्योगिक क्षेत्र में पॉर्किंग-क्लीनिक की व्यवस्था की माँग

श्री सिंह ने आदित्यपुर औद्योगिक वाहनों के लिए पॉर्किंग सुविधा उपलब्ध कराने तथा छोटे-मोटे उपचार के लिए क्लीनिक की व्यवस्था सुनिश्चित करने की माँग भी की. श्री सिंह के अनुसार, वर्तमान समय में आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में कहीं भी व्हीकल पार्किंग, ट्रक पार्किंग, कंटेनर पार्किंग आदि की व्यवस्था नहीं है.

http://Adityapur RJD Demands: राज्य की सबसे हॉट सीट बना सरायकेला राजद कार्यकर्ताओं में वोर्ट कन्वर्ट करने की क्षमता: पुरेन्द्र

नए उद्योगों के लिए भूमि उपलब्ध की माँग


श्री सिंह ने नए उद्योग लगाने के इच्छुक उद्यमियों को आसानी से भूमि उपलब्ध कराने और कोल्हान में उद्योगों के विकास के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरु करने की माँग भी की, ताकि बेरोजगार युवकों को रोजगार मिल सके और राज्य से पलायन को रोका जा सके.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version