Adityapur: आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से मंगलवार शाम धूमधाम के साथ पूजा अर्चना कर रथ यात्रा निकाली गई. सुबह से ही पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

Saraikela Accident Day : सड़क दुर्घटना में एक कारोबारी समेत ड्यूटी जा रहे युवक की मौत

रेलवे कॉलोनी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के मूर्ति को पूजा अर्चना कर बाहर निकाल रथ पर विराजित किया गया .इस मौके पर भगवान जगन्नाथ की एक झलक पाने और रथ को खींचने जनसैलाब उमड़ पड़ा. रथयात्रा धार्मिक अनुष्ठान पूर्व आदित्यपुर रेलवे स्टेशन मास्टर पीसी पात्रों की देखरेख में संपन्न हुआ. इस दौरान रथयात्रा के आगे राजा की भूमिका में झाड़ू मारने का कार्य समाजसेवी विजय शंकर मिश्र द्वारा किया गया .रथ यात्रा से पूर्व भक्तों के बीच रथ से प्रसाद उछाल कर बांटे गए जिसे पाने भक्तों के बीच होड़ दिखी.रथ यात्रा आयोजन सफल बनाने में प्रमुख रूप से श्रीनिवास यादव, आरपीएफ प्रभारी जेना, मोहित यादव , अभिलाष मिश्रा आदि का योगदान रहा. इस मौके पर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद पांडी मुखी ,अधिवक्ता ओमप्रकाश, भाजपा नेता सतीश शर्मा ,गणेश महाली, आशुतोष कुमार, शैलेश शर्मा, अधिवक्ता संजय कुमार, अनुराग श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Saraikela Witchcraft Victim : डायन बिसाही के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान फिसड्डी, आधा दर्जन से अधिक प्रताड़ित महिलाओं ने पद्मश्री छूटनी महतो के पास लगाई न्याय की गुहार

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version