1

अंकुर सिंह बने अध्यक्ष, इन्द्रजीत पाँडेय उपाध्यक्ष व विनायक सिंह सचिव

Adityapur:आदित्यपुर में ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के नेतृत्ववाले श्री श्री दुर्गा पूजा कमिटी, प्रवीण सेवा संस्थान की पुर्नगठित कमिटी का निबंधन हो गया है.

ये भी पढ़ें:-Adityapur M TYPE durga Puja Bhumi Pujan: प्रवीण सेवा समिति संस्थान: दुर्गा पूजा में म्यांमार का बौद्ध गोल्डन टेंपल श्रद्धालुओं को करेगा आकर्षित

संरक्षक अरविंद सिंह एवं अध्यक्ष अंकुर सिंह

कमिटी का निबंधन सरायकेला निबंधन कार्यालय में हुआ है. इस पुर्नगठित कमिटी में अंकुर सिंह को अध्यक्ष, इन्द्रजीत पाँडेय को उपाध्यक्ष तथा विनायक सिंह को सचिव बनाया गया है. जबकि पंकज प्रसाद संयुक्त सचिव, संजय कुमार सिंह कोषाध्यक्ष तथा रत्नेश प्रियदर्शिनी को संयुक्त कोषाध्यक्ष बनाया गया है. एम टाईप मैदान, आदित्यपुर-01 में स्थानीय लोगों के सहयोग से वर्ष-1973 से दुर्गा पूजा समारोह आयोजित किया जा रहा है. पहले यहाँ कॉलोनी के बुजुर्गों द्वारा पारंपरिक तरीके से पूजा समारोह आहूत किया जाता था. पूर्व विधायक अरविन्द कुमार सिंह के द्वारा इस पूजा का नेतृत्व करने के बाद पूजा समारोह के आयोजन की भव्यता बढ़ी. और वर्तमान समय में यह पूजा लौहनगरी जमशेदपुर हीं नहीं, बल्कि बंगाल, ओडिसा और बिहार की प्रमुख दुर्गा पूजा में से एक बन चुका है, जहाँ दूर-दराज के लोग इस पूजा पंडाल घूमने के लिए आते हैं.

http://Adityapur Praveen Seva Sansthan Pandal: प्रवीण सेवा संस्थान के भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्रीयो द्वारा होगा उद्घाटन,बौद्ध धर्म थीम पर आधारित म्यांमार “गोल्डन टेंपल’ पंडाल उद्घाटन के लिए हो रहा तैयार, देखें पंडाल की झलके

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version