अंकुर सिंह बने अध्यक्ष, इन्द्रजीत पाँडेय उपाध्यक्ष व विनायक सिंह सचिव
Adityapur:आदित्यपुर में ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के नेतृत्ववाले श्री श्री दुर्गा पूजा कमिटी, प्रवीण सेवा संस्थान की पुर्नगठित कमिटी का निबंधन हो गया है.


कमिटी का निबंधन सरायकेला निबंधन कार्यालय में हुआ है. इस पुर्नगठित कमिटी में अंकुर सिंह को अध्यक्ष, इन्द्रजीत पाँडेय को उपाध्यक्ष तथा विनायक सिंह को सचिव बनाया गया है. जबकि पंकज प्रसाद संयुक्त सचिव, संजय कुमार सिंह कोषाध्यक्ष तथा रत्नेश प्रियदर्शिनी को संयुक्त कोषाध्यक्ष बनाया गया है. एम टाईप मैदान, आदित्यपुर-01 में स्थानीय लोगों के सहयोग से वर्ष-1973 से दुर्गा पूजा समारोह आयोजित किया जा रहा है. पहले यहाँ कॉलोनी के बुजुर्गों द्वारा पारंपरिक तरीके से पूजा समारोह आहूत किया जाता था. पूर्व विधायक अरविन्द कुमार सिंह के द्वारा इस पूजा का नेतृत्व करने के बाद पूजा समारोह के आयोजन की भव्यता बढ़ी. और वर्तमान समय में यह पूजा लौहनगरी जमशेदपुर हीं नहीं, बल्कि बंगाल, ओडिसा और बिहार की प्रमुख दुर्गा पूजा में से एक बन चुका है, जहाँ दूर-दराज के लोग इस पूजा पंडाल घूमने के लिए आते हैं.