Adityapur: गणतंत्र दिवस के मौके पर आदित्यपुर के विभिन्न स्थानो पर समारोह पूर्वक गणतंत्र दिवस मनाया गया, इस उपलक्ष पर देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम से लेकर सम्मान समारोह तक आयोजित किए गए।
एस टाइप दुर्गा पूजा मैदान में, गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झंडा तोलन का ,कार्यक्रम भाजपा नेता बबलू सिंह के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया, समाजसेवी मनोज सिंह ने झंडा फहराया एवं सभी ने मिलकर झंडे को सलामी दी, लड्डू एवं बच्चों में चॉकलेट का वितरण किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व डिप्टी मेंयर बॉबी सिंह, पूर्व भाजपा प्रत्याशी गणेश महाली ,मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, मंत्री बना गुप्ता प्रतिनिधि संजीव सिंह , शहीद भगत सिंह फैंस क्लब अध्यक्ष सोनू खान ,नीरू सिंह, बिल्ला ,अशोक सिंह, बबलू शर्मा ,रणजीत सिंह, संजीव सिंह ,मुकेश सिंह ,प्रकाश मेहता ,डॉ राजेश ,रमेश हसदा अनिल जी ,राज बंसल ,संजय शर्मा ,मोनिका घोष , रितिका मुखी, दुर्गा जी, देवेश महापात्र ,कुमुद रंजन, मुन्ना सिंह, सोहन, एवं सैकड़ो की संख्या में कॉलोनी निवासी समाजसेवी, बच्चे मौजूद रहे।
GGSPI कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में भी धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया, यहां कांग्रेस पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे एवं निवर्तमान वार्ड पार्षद सुधीर कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया, कार्यक्रम के उपलक्ष पर संस्थान के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये, कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के निदेशक गुरप्रीत सिंह सेहारा के नेतृत्व में आयोजित किया गया, इस मौके पर मनजीत, सुखपाल, प्रिया, अंकिता ,प्रियम, विक्रम आदि उपस्थित रहे।
75 वें गणतंत्र दिवस पर आदित्यपुर-गम्हरिया विकास समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष सह आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने 75 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर शेरे पंजाब चौक, बोधी कंपलेक्स स्थित कार्यालय के समक्ष झंडोत्तोलन किया झंडोत्तोलन के उपरांत समिति के कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूली छात्र- छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गीतों पर आधारित गीत, संगीत, और नृत्य प्रस्तुत किया गया।साथ ही कार्यक्रम के दौरान समिति द्वारा 100 शिक्षकों को सम्मानित किया भी किया गया.
इधर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर आदित्यपुर सुवर्णरेखा ईचा गालूडीह कार्यालय परिसर में मुख्य अभियंता संजय कुमार ने झंडा तोलन का राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी ,कार्यक्रम के दौरान कार्यपालक अभियंता कुमार अरविंद समेत कार्यालय के सभी वरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। झंडा तोलन के उपरांत यहां लोगों के बीच मिठाई एवं प्रसाद का भी वितरण किया गया.
आदित्यपुर स्थित गुंजन डायग्नोस्टिक एवं गंगोत्री नर्सिंग होम में भी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर शान से तिरंगा झंडा फहराया गया ,कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विहिप धर्म प्रसार शाखा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ जे एन दास द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया, इस उपलक्ष पर यहां सैकड़ो स्कूली बच्चों के बीच मिठाइयों का वितरण किया गया।